Thursday , 2 May 2024

मथुरा में जारी है कोरोना का कहर, तेजी से बढ़ रहे एक्टिव केस

एनटी न्यूज/ मथुरा

रिपोर्ट- बादल शर्मा

धार्मिक नगरी मथुरा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में 31 कोरोना संक्रमित मिले हैं। देर रात जारी आकड़ों के अनुसार 7 और पॉजिटिव मिले। आकड़ों के अनुसार, 3 की सरकारी लैब व 4 प्राइवेट लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। नए आकड़ों के बाद मथुरा में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 385 पहुंच चुकी है। वहीं एक्टिव केस अब तेजी से बढ़कर 161 पहुंच गए हैं। बता दें कि मथुरा में अबतक कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। साथ ही ठीक हुए मरीजों की संख्या 212 है।

जनपद में 7 नए पॉजिटिव केस का विवरण

1. कटरा बाजार राया से एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट

2. कटरा बाजार राया से एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट

3. कारव राया से एक महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट

निजी लैब से प्राप्त रिपोर्ट

1. राधिका विहार कृष्णा नगर मथुरा से 65 वर्षीय एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट

2.राधा धाम कृष्णा नगर मथुरा से 72 वर्षीय महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट(नयती में भर्ती)

3 मुकुंदपुर राया से 29 वर्षीय व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट (नोएडा के हॉस्पिटल में भर्ती)

4. रतन कॉलोनी इगलास रोड हाथरस निवासी के डी मेडिकल कालेज में भर्ती एक 70 वर्षीय मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

Kanpur Firing: एनकाउंटर के बाद पुलिसवालों के हथियार लेकर भागे बदमाश

कानपुर : मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद, अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना

अच्छी खबर: 15 अगस्त को मिलेगी कोरोना से आज़ादी !

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमें Facebook,WhatsApp,Twitter औरYouTubeपर फॉलो करें।