वीडियो : बड़ा हादसा टला, टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन

एनटी न्यूज़ डेस्क / उन्नाव / शाबान मलिक

उत्तर प्रदेश में रेलवे  विभाग की लापरवाही किसी से छिपी नहीं है. अक्सर लापरवाही के चलते बेगुनाह जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है लेकिन उसके बाद भी रेलवे विभाग सबक लेने का काम नहीं कर रहा है. विभाग के अधिकारी आँखों पर पट्टी बांध कानो में रुई लगाये बैठे है. इन अधिकारियों की लापरवाही बड़े हादसों को दावत दे रही है. लेकिन हादसे के पहले सबक लेने का काम न करने की मानो कसम खा बैठे हों. ऐसा ही मामला उन्नाव जनपद के मगरवारा स्टेशन पर घटा. जहां उस समय हडकंप मच गया जब टूटी पटरी के साथ-साथ टूटी ग्लूट प्लेट के ऊपर से काठ गोदाम गरीब रथ फर्राटा भरते गुजरती रही. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई.

डिरेल होने से बची गरीब रथ एक्सप्रेस…

पटरी टूटी हुई थी बावजूद इसके हरी झंडी दिखाकर ट्रेन गुजार दी गई. डिरेल होने से बची गरीब रथ एक्सप्रेस बड़ा हादसा होते होते टला. उन्नाव होते हुए जम्मू जा रही गरीब रथ  ट्रेन के रुकने के बाद एक घन्टे से डाउन लाइन का संचालन बंद रहा.

यह भी पढ़ें…

मांग पूरी नहीं होगी तो 15 जून से धरने पर बैठेंगे किसान

शादी टूटने पर फेसबुक पर डाली लड़की की अश्लील फोटो

सेना के ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, चार घायल, दो की हालत गंभीर

भावनाओं में बह जाता हूं: सुनील छेत्री