Monday , 29 April 2024

मांग पूरी नहीं होगी तो 15 जून से धरने पर बैठेंगे किसान

एनटी न्यूज़ डेस्क / मथुरा / बादल शर्मा

लेखपालों के हड़ताल के चलते आगरा मंडल के किसानों को राहत चेक मिलने में हो रही देरी के कारण आगरा मंडल के मथुरा के किसान 15 तारीख से करेंगे धरना. चेक न मिलने से किसान काफी क्षुब्ध हैं. ये बातें भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव चौधरी लेखराज सिंह ने कही हैं.

शासन के लापरवाही रवैये से नाखुश किसान…

किसानों की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 15 जून से दी धरना देने की चेतावनी दी है. भारतीय किसान यूनियन का आरोप है कि लेखपालों के हड़ताल पर चले जाने से किसानों को ओलावृष्टि के पैसे मिलने में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे किसान परेशान हैं. यदि जल्द ही लेखपालों ने अपना हड़ताल धरना समाप्त नहीं किया तो प्रशासन के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन 15 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तहसील महावन पर धरने पर बैठेगा. जिसका खामियाजा शासन-प्रशासन को स्वयं भुगतना पड़ेगा. भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव चौधरी लेखराज सिंह ने मीडिया से बताया कि  किसान आज आत्महत्या की कगार पर है. किसान की सरकार सुन नहीं रही है और सरकार की लापरवाही के कारण किसान को ओलावृष्टि के राहत चेक मिलने में भी दिक्कत है आ रही है, जिससे किसान धरना देने के लिए बाध्य हैं. अगर 15 जून से पहले किसानों को ओलावृष्टि के चेक नहीं मिले तो  भारतीय किसान यूनियन आगरा मंडल अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा.

सेना के ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, चार घायल, दो की हालत गंभीर

शादी टूटने पर फेसबुक पर डाली लड़की की अश्लील फोटो

गर्मी के मौसम में त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए टिप्स