एनटी न्यूज़ / बांदा / योगेश मिश्र
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में ब्लाक परिसर बड़ोखर खुर्द में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में तिन्दवारी विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति मौजूद रहे. साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में बाँदा-चित्रकूट के सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 40 वर-वधुओं को परिणय सूत्र में बांधा गया।
यहाँ की वादियों में बिताइए अपने पार्टनर के साथ खुशनुमे पल
इस मौके पर स्थानीय लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे. लोगों ने अपने विधायक और सांसद की जमकर तारीफ की. लोगों ने इस बात की खुशी जाहिर की कि उनके क्षेत्र में सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर व समय पर लाभ अपने विधायक द्वारा दिलाया जा रहा है.
मौजूदगी रही…
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रजेश प्रजापति ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही इस कल्याणकारी योजना की महत्ता को बताते हुए कहा कि “यदि उनकी शादी पहले न हुई होती तो वह खुद अपनी शादी इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से ही कराते”. प्रजापति ने सभी नव दम्पत्ति जोड़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विशम्भर सिंह लालू, प्रधान पिपरहरी हरिकरन सिंह, सी0डी0ओ0 बाँदा, डी0एस0टी0ओ0, बी0डी0ओ0 रजनीश शुक्ला, एस0डी0एम0 सदर, बी0डी0ओ0 जसपुरा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
कोटेदार की मनमानी, बांटने की बजाय बाजार में…
यह भी पढ़ेंः
बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये उपाय…
जनता में खुशी की लहर, घाटी में मारा गया ‘दाउद’! सेना की बड़ी कार्रवाई