न्यूज़ टैंक्स/ मथुरा
रिपोर्ट- बादल शर्मा
प्रदेश के साथ-साथ मथुरा में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। चिंता की बात यह कि, अब वायरस शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में तेजी पैर पसार रहा है। रिपोर्टर बादल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा में कोरोना संक्रमण के 4 नए मरीज और मिले हैं।
4 नए मामलों में पहला होली गेट की कोयला वाली गली का है। दूसरा कस्बा सौंख देहात का जहां दो मरीज मिले हैं। वहीं माट के गांव डडीसरा से एक प्रवासी व्यक्ति पॉजिटिव निकला है।
बता दें कि, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 274 पहुंच गया है साथ ही कुल एक्टिव केसों की संख्या 125 पहुंच गयी है। अच्छी बात यह है कि, मथुरा में मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं।
आकड़ों के अनुसार यहां अबतक 140 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर को लौट चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं इस बात को लेकर बढ़ी हैं कि वायरस अब शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहा है।
यह भी पढ़ें:
Coronil patanjali: रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, जानिए कैसे ठीक होंगे संक्रमित !
India-China faceoff: कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक के बाद अब दोनों सेनाएं…!
Corona Update: जानिए देश में क्यों तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमेंFacebook, WhatsApp, Twitter और YouTubeपर फॉलो करें।