एनटी न्यूज़ डेस्क / कन्नौज / अनुराग चौहान
हाई-वे पर होती लूट ने पुलिस की नाक पर दम कर रखा हैं. कन्नौज में पिछले रोज कई ऐसी घटनाये घटित हुई. इसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी थी. कन्नौज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए इस हाई-वे लुटेरों के गिरोह को धर दबोचा.
लुटेरों ने पुलिस पर झोंका फायर…
पुलिस को सूचना मिली कि छिबरामऊ के सौरिख मार्ग पर एक कार में कुछ संग्दिध हैं. इसके बाद पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया तभी गाडी के अंदर बैठे लुटेरों ने पुलिस पर फायर कर दिया और गाड़ी भगा दी. पुलिस ने चारो ओर से घेरा बन्दी कर कार सबार तीन लुटेरों को दबोच लिया. ये लूटेरे मैनपुरी भोगांव के रहने वाले है.
आजम खान ने ‘इन्वेस्टर्स समिट’ पर कसा तंज, कहा पीएम मोदी पहले चुकाए कर्ज
पूरे प्रदेश में फैला है नेटवर्क…
पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया की पकडे गए तीनो लुटेरे गिहार जाति से है और बड़े ही शतिर है. जो मैनपुरी के भोगांव में रहते है इनका नेटबर्क पूरे प्रदेश में फैला हुआ है. जो पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये गए जबकि इनका एक साथ अभी भी फरार है. जो इनके साथ घटनाओं में शामिल रहता है.
अधेड़ महिला घर के अंदर चला रहा थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासा
इनके द्वारा राजस्थान, अमरोहा, मथुरा, धौलपुर, मुरादाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद , कानपुर, और कन्नौज सहित पूरे प्रदेश में अपनी गाड़ी में सवारियों को बिठाने के बाद रास्ते में लूट की घटना को अंजाम देते थे. तथा सुनसान इलाके में चलती गाडी से यात्री को फ़ेक देते है. यह गिरोह सवारी बैठाने के बाद जबरदस्ती मर-पीट शुरू कर के भय बनाकर लूटते थे. जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पायी.