एनटी न्यूज़ डेस्क/ राजनीति
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुका है. लगातार दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों का कामकाज विपक्ष के हंगामे के कारण ठप्प रहा है. पूरे दिन की कार्रवाई का स्थगन कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में पूर्वोत्तर राज्यों में अपना विजय पताका फहराने के कारण एक अलग तरह का ही उत्साह देखने को मिला.
Bharatiya Janata Party (BJP) parliamentary party meeting underway in #Delhi pic.twitter.com/h3gB594WDw
— ANI (@ANI) March 6, 2018
भाजपा के संसदीय दल की हुई बैठक
संसद में बजट सत्र के दूसरे सत्र के शुरू होने के पहले मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत जोरदार नारों के साथ किया.
Senior BJP leader Lal Krishna Advani arrives for BJP parliamentary party meeting in Delhi pic.twitter.com/KgvmKfcaMJ
— ANI (@ANI) March 6, 2018
पीएम मोदी जैसे ही बैठक में पहुंचे सांसदों ने ‘जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है’ का नारा लगाया. इस दौरान पीएम मोदी ने बरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को मिठाई खिलाई और सभी का धन्यवाद किया.
Delhi: Union Ministers Giriraj Singh and Manoj Sinha arrive for BJP parliamentary party meeting. pic.twitter.com/6vIBuovLJl
— ANI (@ANI) March 6, 2018
जीत पर पीएम मोदी का हुआ जोरदार अभिवादन
इससे पहले सोमवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद संसद परिसर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने अभिवादन किया.
पीएम मोदी का अभिवादन करने वाले सांसदों को क्षेत्र की एक विशेष चीज दी गई थी, जिसे स्कार्फ की तरह पहना जाता है. मोदी ने इसके बाद भाजपा सांसदों के साथ तस्वीर खिंचवाई और उसके बाद संसद में प्रवेश किया.
पीएनबी घोटाले के कारण संसद ठप्प
दोनों सदनों की कार्यवाही कथित पीएनबी घोटाले को लेकर विपक्षी दलों के प्रदर्शन के चलते पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी.
बीजेपी का त्रिपुरा में पहली बार सरकार बनाना तय है और पार्टी नगालैंड और मेघालय में भी सरकारों में अपने सहयोगी दलों के साथ हिस्सा होगी.