एनटी न्यूज़ / हरदोई / आशीष सिंह
हरदोई के एक किसान का बैंक से 45 हजार रुपए कर्ज़ था. बैंक मैनेजर ने उसे बुलवाकर कर्ज़ को लेकर अपमानित कर कहा कि एक महीने के अंदर कर्ज़ चुकाना पड़ेगा. इससे क्षुब्ध होकर किसान श्यामलाल ने पेड़ से फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया.
बैंक से 45 हजार रुपए किसान ऋण था
कोतवाली पिहानी क्षेत्र के एक किसान श्यामलाल ने बैंक ऑफ इंडिया से 45 हजार रुपए कर्ज़ लिए थे. गुरुवार को बैंक मैनेजर ने उसको बैंक ने श्यामलाल को बातों-बातों से प्रताड़ित कर दिया था.
https://youtu.be/pBWcK9uPHE0
संस्कृति हत्याकांडः सोशल मीडिया में भी तेज हुई न्याय की मांग
बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से था क्षुब्ध
ऐसे बचा जा सकता है डेंगू से, जानें इसके कुछ लक्षण व बचने के उपाय
श्याम लाल के पास पैसे न होने कारण वह क्षुब्ध था. उसने जिंदगी और मौत से समझौता कर लिया कि यदि वह ही नहीं रहेगा तो उससे कर्ज़ का पैसा कौन मांग पाएगा. घर के बाहर निकलकर पता नहीं कब खेतों में पहुंचा और वहां पेड़ में अपने अंगवस्त्र से फंदा बनाकर झूल गया.
आज संजय दत्त की जिंदगी के कई राजों से उठ जाएगा पर्दा
अपने गमछे को बनाया फंदा
जब गांव वाले खेतों की ओर जा रहे थे तो उनकी नजर उस पेड़ पर पड़ी गांव में जाकर इस घटना को बताया जिससे गांव में सनसनी फैल गई. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब उनके घर का सयाना गुजर गया है. कौन उनके लिए सबकुछ सोचेगा. यही सोच-सोचकर परिवारी जन विलाप कर रहे हैं.
वायरल वीडियोः ग्राम प्रधान की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पर चटकाई लाठी
संपादनः योगेश मिश्र