एनटी न्यूज़ डेस्क/मुरादाबाद /शारिक सिद्दीकी
नकलची छात्र अपने उद्देश्य में कामयाब न हो सके और परीक्षायें पूरी तरह से पारदर्शी माहौल में संपन्न हो । इसको लेकर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाओ के परीक्षार्थियों पर तीसरी आँख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में कराई जा रही है ।
पहली बार निगरानी करेगी तीसरी आँख…
यह महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के इतिहास में प्रथम बार है । इस परीक्षा में अगर मुरादाबाद की बात करे तो मुरादाबाद से स्नातक और स्नातकोत्तर के 39250 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें हिन्दू कॉलेज के 24000 ,केजीके कॉलेज के 8500 ,गोकुलदास कॉलेज के 2400 ,एम् एच कॉलेज के 2350 ,दयानन्द कॉलेज के 1500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
नक़ल विहीन हो परीक्षा…
वहीं हिन्दू कॉलेज के परीक्षा प्रभारी अतुल अग्रवाल का कहना है कि नकलविहीन परीक्षा के लिऐ केंद्रों को हाईटेक बनाया गया है। कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ परीक्षा कक्षों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
नेट के जरिये कालेज के कंट्रोल रूम को एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से लिंक कराया गया है । यूनिवर्सिटी प्रशासन भी हर कक्ष का लाइव देख रहे है।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अब तक पंद्रह लाख के करीब परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं.
यह भी पढ़े –
‘शम्मी आंटी’ के निधन पर बिगबी हुए भावुक, कहा- धीरे-धीरे सब दूर जा रहे हैं
दिखने लगा यूपी के तेज-तर्रार डीजीपी का असर, हुए सात पुलिसकर्मी निलंबित
आपातकाल की वजह से नहीं टलेगा निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट- एश्ले डी सिल्वा
त्रिपुरा में जीत का है बड़ा मतलब, अब वहां के लोग भी आयेंगे मेन स्ट्रीम में- पीएम मोदी
त्रिपुरा में ‘लेनिन’ तो यूपी में ‘डॉ भीम राव आम्बेडकर’ की प्रतिमा के साथ खिलवाड़