एनटी न्यूज़ डेस्क / लखनऊ / अमिता बाजपेई
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ईद के मौके पर फिल्म जीरो का टीजर रिलीज कर सरप्राइस बधाई दी है। जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी। इतना ही नहीं इस फिल्म में बादशाह खान ने भी सरप्राइस कर देने वाली एन्ट्री दी है जिससे लोग देख कर सरप्राइस हो गए। और ईद के मौके पर बौने शाहरुख खान, सलमान खान के साथ डांस करते हुए नजर आएंगे।
रीलीज़ हुआ ज़ीरो फिल्म का टीजर
फिल्म जीरो में सलमान खान स्पेशिली ईद के मौके पर इस गीत में कैमियो का रोल कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर रीलीज़ हो चुका है।यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। शाहरुख और सलमान ने आनंद एल. राय कि जीरो के टीजर का एक विशेष गीत पेश करते हुए ईद की बधाई दी।
इस फिल्म में बौने शाहरुख खान , सलमान खान के गोद में बैठकर डांस करते हुए नजर आएंगे इस फिल्म में सलमान खान की एन्ट्री ने भी सबको हैरान कर दिया है। शाहरुख ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा- भाई सलमान खान, जावेद जाफरी रेड चिलीज़ वीएफ़एक्स, आनन्द एल. राय को जीरो का सपना पूरा करने कि बधाई दी।
यह भी पढ़ें:
सेना में निकली बम्पर वैकेंसी, भरे जाएंगे 57000 से अधिक पद
काश कि सरकार और काले कोट वाले समझ पाते सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने क्यों चलायी थी गोली