एनटी न्यूज डेस्क/ कन्नौज
कन्नौज पुलिस लाइन परिसर में आज सुबह पुलिस कप्तान हरीश चन्दर की बलवा ड्रील रिहर्सल में कन्नौज पुलिस फेल साबित हुयी। यहाँ कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं, जिसको देखकर लगता नहीं कि कोई बवाल होने पर कन्नौज पुलिस यहाँ की जनता की सुरक्षा कर पाएगी।
आंसू गैस का गोला फेंकते हुए गिर पड़े
पहली तस्वीर में छिबरामऊ सीओ श्रीकांत प्रजापति रिहर्सल के दौरान आंसू गैस का गोला फेंकते हुए गिर-पड़ते रहे तो वही दूसरी तरफ कन्नौज सदर कोतवाल अजय कुमार सिंह तो आंसू गैस के गोले को खोल तक नहीं पाए। एसपी और अपर पुलिस अधीक्षक को उनकी मदद करनी पड़ गयी।
और भी वीडियो देख लीजिये :
पुलिस कप्तान ने कमियों को स्वीकारा
वही दूसरी तरफ रिहर्सल के दौरान सिपाही भी गिरते हुए दिखाई दिए। ये सब तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ बोल रही है आखिर कितनी मुस्तैद है कन्नौज पुलिस। हालांकि पुलिस कप्तान हरीश चन्दर ने ब्रीफिंग के दौरान सिपाहियों व अधिकारियो की क्लास भी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कमियों को भी स्वीकारा।