मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने लिया संज्ञान, तब गृह मंत्रालय आया हरकत में

एनटी न्यूज़ डेस्क/ कार्रवाई

पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बेलोनिया टाउन में कॉलेज स्क्वेयर स्थित रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति पर जीत का बुल्डोजर चला कर उसे गिरा दिया. इस बात का असर ये हुआ कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विचारधारा के महापुरुषों की मूर्तियाँ तोड़ने का या उन उन्हें कलंकित करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है.

इसी विरोध के तहत मंगलवार को तमिलनाडु में भी द्रविड़ आन्दोलन के वाहक पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इन घटनाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी नाराजगी जाहिर की. पीएम मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इन मुद्दों पर बात की.

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए ठोस कदम उठाने जाएं. इस बीच बुधवार की सुबह कोलकाता में कुछ लोगों ने संघ विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी.

 

उधर, इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों के मुताबित ये सभी युवक जाधवपुर विश्वविद्यालय में अध्यनरत हैं और इसमें एक युवती भी शामिल है.

इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह के कृत्य को किसी भी तरह से कभी भी न्याय संगत नहीं बताया जा सकता है. इस प्रकार का जो भी कृत्य को करता है तो उसे दंड जरुर मिलेगा. इसके लिए उसके खिलाफ कठोर से  कठोर कार्रवाई की जायेगी.

पीएम मोदी ने जाहिर की नाराज़गी

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति और दूसरे राज्यों में हुई ऐसी घटनाओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने गृह मंत्री को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए.

बता दें कि पीएम मोदी के इस मामले पर संज्ञान लेने के बाद गृह मंत्रालय ने भी राज्यों के लिए अडवाइजरी जारी कर दी है.

मंत्रालय ने राज्यों में मूर्ति तोड़ने और अन्य किसी भी प्रकार के हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किए हैं.

गृह मंत्रालय ने जारी किया पत्र

प्रधानमंत्री की हिदायत के बाद हरकत में आये गृह मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री ने त्रिपुरा और तमिलनाडु समेत देश के दूसरे हिस्से में मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की है.

गृह मंत्रालय ने राज्यों से ऐसी घटना को अंजाम देनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और दोबारा ऐसा न हों इसके लिए भी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की ताकीद की.

क्या है गृह मंत्रालय का बयान

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘देश के कुछ हिस्सों से प्रतिमाएं गिराए जाने की खबरें आई हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन घटनाओं को गंभीर रूप से संज्ञान में लिया है.’

बयान में कहा गया कि राजनाथ ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त ऐतराज जताया है.

बयान के मुताबिक, ‘ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और कानून के प्रांसगिक प्रावधानों के तहत उन पर मामले दर्ज किए जाने चाहिए.’

कब-कब हुईं मूर्ति तोड़ने की घटनाएं

बता दें कि मंगलवार को त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को कुछ लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तोड़ डाला था.

वहीं, तमिलनाडु में भी पेरियार की प्रतिमा को कुछ लोगों ने गिरा दिया. विपक्षी दल इन घटनाओं के लिए सीधे बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद आ रही छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच तमिलनाडु में बीजेपी दफ्तर पर बम भी फेंका गया है.

मंगलवार देर शाम हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यह घटना राज्य के वेल्लूर में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने के बाद हुई है.

Advertisements