एनटी न्यूज़ डेस्क/ कार्रवाई
पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बेलोनिया टाउन में कॉलेज स्क्वेयर स्थित रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति पर जीत का बुल्डोजर चला कर उसे गिरा दिया. इस बात का असर ये हुआ कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विचारधारा के महापुरुषों की मूर्तियाँ तोड़ने का या उन उन्हें कलंकित करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है.
इसी विरोध के तहत मंगलवार को तमिलनाडु में भी द्रविड़ आन्दोलन के वाहक पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इन घटनाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी नाराजगी जाहिर की. पीएम मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इन मुद्दों पर बात की.
Prime Minister Narendra Modi has strongly disapproved incidents of vandalism reported from certain parts of the country. Incidents of toppling statues have been reported from certain parts of the country (file pic) pic.twitter.com/nS1YwYl1Ng
— ANI (@ANI) March 7, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए ठोस कदम उठाने जाएं. इस बीच बुधवार की सुबह कोलकाता में कुछ लोगों ने संघ विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर कालिख पोत दी.
उधर, इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों के मुताबित ये सभी युवक जाधवपुर विश्वविद्यालय में अध्यनरत हैं और इसमें एक युवती भी शामिल है.
One incident of vandalism cannot be replied with another similar incident, we condemn both. We have arrested six people and we will repair it(SP Mukherjee's bust in Kalighat) as well: Sovandeb Chattopadhyay, West Bengal Minister pic.twitter.com/80hD8PDAay
— ANI (@ANI) March 7, 2018
इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह के कृत्य को किसी भी तरह से कभी भी न्याय संगत नहीं बताया जा सकता है. इस प्रकार का जो भी कृत्य को करता है तो उसे दंड जरुर मिलेगा. इसके लिए उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी.
I appeal to all parties that anyone indulging in such(desecration of statues) acts should be dealt with strictly. These incidents can never be justified: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/Z4BE7puwRH
— ANI (@ANI) March 7, 2018
पीएम मोदी ने जाहिर की नाराज़गी
पीएम मोदी ने त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति और दूसरे राज्यों में हुई ऐसी घटनाओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्होंने गृह मंत्री को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए.
बता दें कि पीएम मोदी के इस मामले पर संज्ञान लेने के बाद गृह मंत्रालय ने भी राज्यों के लिए अडवाइजरी जारी कर दी है.
#Correction West Bengal: Bharatiya Jana Sangh founder Syama Prasad Mukherjee's bust was vandalized in Kolkata's Kalighat pic.twitter.com/BENhueIgiK
— ANI (@ANI) March 7, 2018
मंत्रालय ने राज्यों में मूर्ति तोड़ने और अन्य किसी भी प्रकार के हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए निर्देश जारी किए हैं.
गृह मंत्रालय ने जारी किया पत्र
प्रधानमंत्री की हिदायत के बाद हरकत में आये गृह मंत्रालय की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री ने त्रिपुरा और तमिलनाडु समेत देश के दूसरे हिस्से में मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की है.
गृह मंत्रालय ने राज्यों से ऐसी घटना को अंजाम देनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और दोबारा ऐसा न हों इसके लिए भी जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की ताकीद की.
क्या है गृह मंत्रालय का बयान
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘देश के कुछ हिस्सों से प्रतिमाएं गिराए जाने की खबरें आई हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन घटनाओं को गंभीर रूप से संज्ञान में लिया है.’
बयान में कहा गया कि राजनाथ ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त ऐतराज जताया है.
बयान के मुताबिक, ‘ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और कानून के प्रांसगिक प्रावधानों के तहत उन पर मामले दर्ज किए जाने चाहिए.’
कब-कब हुईं मूर्ति तोड़ने की घटनाएं
बता दें कि मंगलवार को त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को कुछ लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तोड़ डाला था.
वहीं, तमिलनाडु में भी पेरियार की प्रतिमा को कुछ लोगों ने गिरा दिया. विपक्षी दल इन घटनाओं के लिए सीधे बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
Police personnel guard a #PeriyarStatue in Coimbatore's. Gandhipuram. A Periyar statue was vandalized in Vellore earlier pic.twitter.com/O4w9thY707
— ANI (@ANI) March 7, 2018
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद आ रही छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच तमिलनाडु में बीजेपी दफ्तर पर बम भी फेंका गया है.
#TamilNadu : Periyar statue inside Tirupattur corporation office vandalised in Vellore district. Two persons arrested by Police. pic.twitter.com/F8ufRU121e
— ANI (@ANI) March 7, 2018
मंगलवार देर शाम हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. यह घटना राज्य के वेल्लूर में पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने के बाद हुई है.