एनटी न्यूज / हिसार
सतलोक आश्रम संचालक रामपाल पर हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. यह सजा हिसार कोर्ट ने सुनाई है. पिछले गुरुवार को अदालत ने रामपाल समेत 22 लोगों को हत्या के दो अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिया था. इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर जेल को ही कोर्ट बनाया गया था और जज ने जेल से ही फैसला सुनाया था.
https://twitter.com/newstankshindi/status/1052098724170739712
क्या है पूरा मामला?
मामला नवंबर 2014 का है जब हरियाणा के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में पुलिस और रामपाल समर्थकों में टकराव हुआ था. इस टकराव में 5 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद आश्रम संचालक रामपाल पर सहित कुछ लोगों पर हत्या के केस दर्ज किए गए थे.
https://twitter.com/ANI/status/1052057107741192193/photo/1
कौन है रामपाल?
रामपाल ने हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग में बतौर जूनियर इंजीनियर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह स्वामी रामदेवानंद महाराज के संपर्क में आया और उनका शिष्य बन गया. रामपाल ने करीब 23 साल पहले 1995 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सत्संग करने लगा.
संपादनः योगेश मिश्र
ये भी पढ़ेंः
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में पुलिस कर रही गुडवर्क
पर्यावरण संरक्षण विषय को किताबों से निकालकर जीवन शैली में अपनाना होगा: सिद्धार्थ त्रिवेदी
जन्मदिन विशेषः वो धमाके जिनकी धमक आज भी कायम है
पुलिस कैंप का शुभारंभ होते ही नक्सली के सहयोगी ग्रामीणों ने सुपुर्द किये असलहे