Monday , 29 April 2024

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में पुलिस कर रही गुडवर्क

एनटी न्यूज / संत कबीर नगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे दिनांक 15.10.2018 को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में निम्नलिखित कार्यवाहियां की गयी.

चोरी का टेम्पो 03 दिन में बरामद

थाना दुधारा पुलिस द्वारा -अभियुक्त मारुफ पुत्र रहमुल्लाह निवासी तिलजा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को थाना दुधारा में पंजीकृत मु0अ0सं0 335 / 18 धारा  379, 411 भा0द0वि0 का अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया.

विदित हो कि दिनांक 12-10-2018 को वादी महेश गुप्ता द्वारा अपनी टेम्पो रजि0 नम्बर यूपी 51 टी 8789 सेमरियांवा से  चोरी के संबन्ध में थाना दुधारा में अज्ञात चोर के विरुद्ध दिनांक 13-10-2018 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था. थाना दुधारा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए आज दिनांक 15-10-2018 को चोरी गयी उक्त टेम्पो व 01 अदद नाजायज चाकू के साथ अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया तथा मामले का सफल अनावरण किया गया. बरामद नाजायज चाकू के संबंध में थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 339 / 18 धारा 4 / 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया.

वारण्टी के तौर पर महिला गिरफ्तार

थाना मेहदावल पुलिस द्वारा- एक महिला वारण्टी को गिरफ्तार किया गया.

पीआरवी आफ द डे

पीआरवी 2548 ने  महिला की बचाई जान-पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद  क्षेत्र के अन्तर्गत बरयामाफी में इवेन्ट संख्या 3129 से महिला को जलाने का प्रयास करने के में सम्बन्ध में सूचना मिली, इस  सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल 16 मिनट में  घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल प्रतिवादी को पकड़कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद के सुपुर्द किया गया. पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने से अप्रिय घटना घटित होने से बचाया गया. जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी.

पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 कामेच्छा सिंह, आरक्षी इन्द्रकमल यादव ,हो0चा0 राजेश कुमार

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 36 वाहनों से 8900 रु0  सम्मन शुल्कवसूल व 16 वाहन चालान-आज दिनांक 15-10-2018 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 36 वाहनों से 8900 रु0  सम्मन शुल्क वसूल व 16 वाहन चालान किया गया. शान्ति भंग में (151/107/116 सीआरपीसी) 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया –

1-धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 06अभियुक्त को गिरफ्तार किया.

2- बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 07अभियुक्त को गिरफ्तार किया

3-मेंहदावल  पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 07 अभियुक्त को गिरफ्तार किया.

एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही

आज दिनांक 15-10-2018 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 25 स्थानों पर चेक करते हुये कुल 89 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें से मनचले व शोहदे किस्म के 03 लड़कों से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान में लाते हुये माफीनामा प्रस्तुत करने के उपरान्त कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आस-पास दोबारा घूमते हुये पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाए गए अभियानों से उचक्कों, चोरों और अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं तथा संत कबीर नगर में सुशासन सफलता को प्राप्त हो रहा है.

संपादनः योगेश मिश्र

ये भी पढ़ें-

पर्यावरण संरक्षण विषय को किताबों से निकालकर जीवन शैली में अपनाना होगा: सिद्धार्थ त्रिवेदी

जन्मदिन विशेषः वो धमाके जिनकी धमक आज भी कायम है

पुलिस कैंप का शुभारंभ होते ही नक्सली के सहयोगी ग्रामीणों ने सुपुर्द किये असलहे