एनटी न्यूज / लखनऊ / योगेश मिश्र
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन में भारत के अंतरिक्ष मिशन की जानकारी दी. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे मिशन ‘शक्ति’ के अंतर्गत केवल तीन मिनट के भीतर 300 किलोमीटर दूर एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया.
- भारत आज अंतरिक्ष की महाशक्ति बना. हमारे वैज्ञानिकों ने लो अर्थ ऑरबिट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है.
- भारत ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना. इससे पहले सिर्फ रूस, अमेरिका और चीन के ये ताकत पास थी.
- यह मिशन दोपहर 12 बजे से कुछ ही देर पहले शुरू हुआ था और काफी कम समय में हमारे वैज्ञानिकों ने यह कमाल कर दिखाया.
- मिशन ‘शक्ति’ के तहत ऑपरेशन महज तीन मिनट में पूरा हुआ. ये लक्ष्य 300 किलोमीटर दूर था.
- भारत ने एंटी सैटेलाइट मिसाइल क्षमता हासिल की. भारत में ही पूरी तरह से निर्मित थी ये मिसाइल.
- हमारे वैज्ञानिकों पर हमें गर्व है. इस शानदार मिशन के लिए डीआरडीओ बधाई का पात्र है.
- अंतरिक्ष में भारत की प्रगति अहम है. अंतरिक्ष हमारी जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा. ए-सैट मिसाइल भारत को सुरक्षा की दृष्टि से नई मजबूती देगी.
- हमारी अंतरिक्ष क्षमता किसी के विरुद्ध नहीं है. हमारा मकसद शांति बनाए रखना है, युद्ध करना नहीं.
- देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाना होगा.
- हमें अपने लोगों की कर्मठता और योग्यता पर पूरा भरोसा है.
ये भी पढ़ें-
ग्रामीणों ने सीखे मोबाइल बैंकिंग व डिजिटल पेमेंट के गुर
फिल्म नोटबुक के सिंगर विशाल मिश्रा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
नियमित उपचार से ही मिलेगा क्षय रोग से छुटकारा- सीएमओ
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में भी आडवाणी का नाम नहीं, देखें लिस्ट