Train cancellation: 12 अगस्त तक रेल सेवाएं रद्द, जानिए कैसा मिलेगा रिफंड !

न्यूज टैंक्स/ देश

पिछले एक हफ्ते से भारत में कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसारे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फिर से रेल सेवाएं बंद करने का एलान किया है। रेल बोर्ड ने गुरुवार को आधिकारिक रूप से एलान करते हुए कहा कि, सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। हालांकि इस दौरान स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी। बोर्ड ने बताया 12 मई से राजधानी मार्ग पर चल रहीं 12 जोड़ी ट्रेने तथा एक जून चल रहीं 100 जोड़ी ट्रेने जारी चलती रहेंगी।

news tanks

बुक टिकटें होंगी रेड

रेलवे बोर्ड ने बताया कि, ‘एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द की गई है। साथ ही बोर्ड ने कहा कि, जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गई विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी।

ऐसे मिलेगा रिफंड

रेलवे बोर्ड ने बताया कि, कैंसिल हुई ट्रेनों की टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जायेगा। यात्री अपने रिफंड का पैसा रेलवे काउंटर से से ले सकता है। इसके लिए यात्री को रेलवे काउंटर पर अपना पुराना टिकट दिखाना होगा, फिर उसे वहीं से कैश में रिफंड मिल जाएगा।

वहीं, जिन लोगों ने इंटरनेट के माध्यम से टिकट बुक किया है उन्हें रेलवे की तरफ से उनके खाते में डायरेक्ट पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। रेलवे के मुताबिक यात्री कैंसिल टिकट का रिफंड अपने यात्रा की तारीख के बाद से 6 महीने तक ले सकते हैं। यानी 1 जुलाई की यात्रा वाले टिकट के कैंसिल होने पर यात्री दिसंबर तक उसका रिफंड ले सकते हैं। रेलवे ने इतना लंबा समय काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए दिया है।

कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर पहुंचने की सुविधा देने के लिए 12 मई से 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों की शुरुआत की थीं। ये ट्रेनें राज्यों की राजधानियों या फिर बड़े स्टेशनों के लिए चलाई गई थीं। इसके बाद रेलवे ने अन्य यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक जून से 100 जोड़ी नॉन एसी ट्रेनें चलाना शुरू की थीं. जिसे रेलवे ने 12 अगस्त तक बंद करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:

CBSE Board Exam: SC का आया फैसला, 10वीं की परीक्षाएं रद्द तो 12वीं की परीक्षाएं…!

Coronil: आयुष मंत्रालय ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को नई दवा दी है, लेकिन…!

फिर विवादों में रेहाना फातिमा, इसबार टॉपलेस होकर अपने बेटे से कराई बॉडी पेंटिंग

देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमेंFacebookWhatsAppTwitter और YouTubeपर फॉलो करें।

Advertisements