न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
जयपुर: प्रदेश में पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को अब वर्दी एवं किट भत्ते के रूप में प्रतिवर्ष एकमुश्त 7 हजार रूपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह भी-तेज़ तर्रार अफसर अजय द्विवेदी को मिली लखनऊ नगर निगम की कमान
गहलोत की इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से है डकांस्टेबल तक के 422 एवं जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा।
बता दें कि अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा पिछले साल की थी। इससे 90 हजार 621 जवानों को लाभ मिलेगा। इससे राजकोष पर करीब 63 करोड़ 43 लाख रूपए का वित्तीय भार आएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में विगत वर्ष पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को एकमुश्त 7 हजार रूपए वर्दी एवं किट भत्ता देने की घोषणा की थी।
यह भी-वेंटिलेटर सपोर्ट पर प्रणब मुखर्जी, अभी भी उनकी हालत गंभीर बानी हुयी हैं
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से गहलोत और सचिन पायलट के बीच चली आ रही राजनीतिक लड़ाई के कारण सरकार का कामकाज ठप पड़ा हुआ था। विश्वासमत हासिल करने के बाद गहलोत अपनी पुरानी एनर्जी के साथ सक्रिय हो गए हैं।