एआईएफटी ने साइन किया एमओयू

लखनऊ :

शहर के फैशन इंस्टिट्यूट असमा हुसैन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी ने बीते दिन फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबी ऑफ कॉमर्स व लेडीज ऑर्गनाइजेशन के साथ एक एमओयू समझौता किया है। इसके अनुसार लखनऊ स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग के परिणाम पर आधारित प्लेसमेंट के लिए इन संस्थानों ने आपसी सहमति बनाई है। इंस्टिट्यूट की सीएमडी असमा हुसैन ने बताया कि हम अपने 20 स्टूडेंट्स को साथ लेकर अपना पहला प्रॉजेक्ट ‘दस्तकार’ शुरू करेंगे। हजरतगंज स्थित इंस्टिट्यूट के कैंपस में हुए इस एमओयू पर असमा हुसैन और फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन आरुषी टंडन ने सिग्नेचर किए।

ये भी पढ़ें: बलरामपुर: नियमित व्यायाम और खेलकूद से हारेगा कोरोना- पुलिस अधीक्षक

हाइवे पर पहुंचा यमुना का पानी, जालौन से दिल्ली जाने वाला मार्ग हुआ बंद

सावन की शिवरात्रि को काशी विश्वनाथ जी के जलाभिषेक को उमड़ा जनसैलाब

Advertisements