न्यूज टैंक्स/ देश
पूरी दुनिया समेत भारत इन दिनों कोरोना से जूझ रहा है. भारत में लंबे समय तक चले लॉक डाउन के बाद तेजी से मामले बढ़ते जा रहे है। भारत में इस समय कोरोना वायरस के कुल 456183 मामले हैं। राहत की खबर ये है कि भारत में डेथ रेट अन्य देशों के मुकाबले कम है। लॉक डाउन के बाद तेजी बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण टेस्ट है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 16 हजार नए मामले मिले हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण के अब तक ढाई लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए नए आकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आकड़े जारी करते हुए बताया कि, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 456183 हो गई है। गौरतलब है कि ये आकड़े तब सामने आएं हैं जब पहली बार एक दिन में दो लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की गयी है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,15,195 लोगों की कोरोना जांच हुई है।
इससे पहले 23 जून को जब 1,87,223 लोगों की कोरोना जांच की गई तब 14933 नए मामले सामने आए थे। वहीं 21 जून को देशभर में 1,90,730 लोगों की टेस्टिंग की गई तो 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। इससे एक दिन पहले 20 जून यह संख्या 189869 थी। इससे ये साफ है कि जिस तेजी से कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ रही है उसी तेजी से मामले भी सामने आ रहे हैं। यानि ये मामले अभी और तेजी से बढ़ने की सभावना है।
यूपी का हाल
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 18,893 मामले सामने आए हैं तथा इस वायरस से 588 लोगों की मौत हुई है जबकि 12,116 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:
Coronil patanjali: रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा, जानिए कैसे ठीक होंगे संक्रमित !
India-China faceoff: कॉर्प्स कमांडर स्तर की बैठक के बाद अब दोनों सेनाएं…!
पब्लिक ब्लॉग: खतरनाक है तापमान में वृद्धि- अरविंद जयतिलक
देश-दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों से जुड़ें रहने के लिए हमेंFacebook, WhatsApp, Twitter और YouTubeपर फॉलो करें।