Monday , 20 May 2024

एक बार फिर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को सोशल मीडिया ने दी श्रद्धांजलि

एनटी न्यूज़ डेस्क / सोशल मीडिया / शिवम् बाजपेई

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मौत की खबर एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल हुई. सोशल मीडिया का संसार इतना प्रभावी होता जा रहा है कि यह पता लगाना मुश्किल होता है कि खबर या अफवाह वायरल कहाँ से हुई. वहीं कई लोगों ने इसे सच मान सोशल मीडिया पर अटल जी को श्रृद्धांजलि तक दे डाली.

अटल बिहारी वाजपेयी

हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा… राजनेता से पहले एक पत्रकार और कवि की ‘अटल जीवनगाथा’, खुद उन्हीं की जुबानी

यह रहे कुछ पोस्ट…

R.I.P. atal bihari vajpeyi sir.

Gepostet von Desai Sandip am Donnerstag, 29. März 2018

एक कविता रोजाना: जब अटल जी ने कहा था, ‘मैं इस देश का प्रधानमंत्री होने से पहले एक कवि हूँ’…

 

अटल से सीखें राहुल, विदेश में पूछने पर इंदिरा को बताया था विश्व की ‘नेता’

पहले भी उड़ चुकी है अफवाह…

वर्ष 2015 में भी भारतीय जनता पार्टी के  दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की मौत की खबर उड़ चुकी है. इस समय तो उड़ीसा के एक स्कूल में छुट्टी तक कर दी गयी थी. जिसके बाद जिलाधिकारी ने उस प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया था.

डाटा चुराने फेक पीएमओ ऑफिसर पहुंचा बैंक, देखिये फिर क्या हुआ…

बीजेपी की प्रतिक्रिया…

हालाकिं इस मामले में अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सोशल मीडिया में बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसे लोग सबसे ज्यादा इस प्लेटफार्म में फॉलो करते है.

क्या सद्दाम, आमिर, नदीम, फिरोज और अशरफ ने गुरुग्राम में स्कूल बस पर हमला किया ?

कई बार उड़ी है अफवाहे…

सबसे खतरनाक साधन बन रहे सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी अफवाह उड़ चुकी है जिसे लोगों ने जमकर शेयर भी किया है, जैसे अमिताभ बच्चन की मौत की खबर.

इतना प्रभाव कि लोग हकीकत को भी समझते है…

कौन सी खबर सच है और कौन सी खबर फेक इस बात का अंदाजा कुछ लोग लगा पाते है. बिजी लाइफ वाले फ़ौरन इसे शेयर करने में जुट जाते है क्योंकि उनके पास इतना समय नही होता कि वे यह देखे कि क्या वास्तव में ऐसा कुछ घटित हुआ है.

हाल ही में श्री देवी की मौत को भी कई लोग अफवाह समझ रहे थे.

फेक न्यूज़ का जाल आज समझ में आया,जब कई मित्रों और रिश्तेदारों ने मेरे द्वारा इस बात का पता लगाया कि क्या वास्तव में Sridevi का निधन हो गया हैं.

Gepostet von Shivam Bajpai am Sonntag, 25. Februar 2018