एनटी न्यूज़ डेस्क / स्वास्थ्य / श्रवण शर्मा
रूखी त्वचा के नुकसानों की तरह ही तैलीय त्वचा से ग्रसित लोगों को भी कई प्रकार की समस्याएं होती हैं. त्वचा से अतिरिक्त तेल निकलने के कारण आपके चेहरे पर मुहांसे की समस्या हो सकती है. तेल का निकलना कम तथा नियंत्रित करने के लिए लोग कई तरह की ऑयल कंट्रोल क्रीम्स, मॉइस्चराइजर्स तथा अन्य सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग करते हैं. पर आप प्राकृतिक तरीकों का प्रयोग कर त्वचा से तेल को बिना किसी परेशानी और नुकसान के दूर कर सकती हैं.
कुछ प्राकृतिक वस्तुओं के प्रयोग कर आप तैलीय त्वचा से पा सकते हैं निजात-
सेब और नींबू
सेब के रस एवं नींबू के रस की कुछ बूंदों को आपस में मिलाएं तथा इसे चेहरे पर लगाएं. जब ये मिश्रण सूख जाए तो इसे साफ कर लें. यह उपाय अत्याधिक तेल निकालकर आपकी त्नचा को साफ और निखरी हुई बनाता है.
दूध
दूध भी अत्यधिक तेल हटाने में आपकी मदद करता है. चेहरे को दूध का इस्तमाल काफी फायदेमंद उपचार है क्योंकि इससे त्वचा का वह तेल भी निकलता है जो कि काफी समय से त्वचा से चिपका हुआ होता है.
यहां की वादियों में बिताइए अपने पार्टनर के साथ खुशनुमे पल
शहद
आप त्वचा से अत्यधिक तेल हटाने के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बस त्वचा पर शहद की एक परत लगाएं और सूख जाने पर धो दें.
दही
दही में लैक्टिक एसिड होता है और यह त्वचा को साफ करने का काम करती है. दही त्वचा को प्राकृतिक तरीके से सुखा देती है और इस प्रक्रिया में त्वचा का प्राकृतिक तेल भी नष्ट नहीं होने देती.
बर्फ
बर्फ भी आपको अतिरिक्त तेल से छुटकारा दिला सकती है. यह त्वचा के अंदर तक समाए हुए अतिरिक्त तेल को निकाल देती है. बर्फ के पानी से भी समान रूप से लाभ होता है.
बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये उपाय…
अंडा
अंडे के सफेद भाग, अंगूर और नींबू का एक मिश्रण बनाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद धो दें. इससे आपकी त्वचा में एक नयी ताजगी आएगी क्योंकि नींबू में त्वचा की सफाई, अंडे के सफेद भाग में त्वचा को कसने तथा अंगूर में त्वचा को सौम्य रखने के गुण होते हैं और ये सभी मिलकर त्वचा में निखार जगाती हैं.
नारियल
नारियल के दूध में बहुत से खनिजों का मिश्रण होता है. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के बाद धो दें. नारियल में मौजूद तेल आपकी त्वचा में मौजूद नमी में वृद्धि कर त्वचा से तेल को कम करने का काम करती है.
सावधानः आपकी ये आदतें जवानी में भी बना देंगी आपको बूढ़ा
मुल्तानी मिट्टी
तैलीय त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी एक बढ़िया विकल्प है जो त्वचा को निखारने के साथ अतिरिक्त तेल की मात्रा को भी कम करती है. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में पानी मिलाकर चेहरे पर लगाकर सूखने दें. इसके बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें.
टमाटर
एक टमाटर काटें और इसका रसभरा भाग अपने चेहरे पर अच्छे से रगडें. इसे अच्छे से अपने चेहरे पर लगा लेने के बाद इसके सूखने के 15 मिनट प्रतीक्षा करें. इसके बाद पानी से धो लें.
यह भी पढ़ेंः
गंगा दशहरा कैसे मनाया जाता है कान्हा की नगरी में…
छात्रों की जिद से रुक गया भगवान का तबादला
जनता में खुशी की लहर, घाटी में मारा गया ‘दाउद’! सेना की बड़ी कार्रवाई
कोटेदार की मनमानी, बांटने की बजाय बाजार में…