Monday , 29 April 2024

छात्रों की जिद से रुक गया भगवान का तबादला

एनटी न्यूज़ डेस्क / नई दिल्ली / श्रवण शर्मा

बच्चों के प्रिय भगवान का जब ट्रांसफर लेटर आ गया तो बच्चों को इस बात की नाराजगी हुई. जब बच्चों को ट्रांसफर की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विरोध के बाद आखिरकार जी भगवान का तबादला रोक ही दिया गया.

कौन हैं भगवान जी

भगवान चेन्नई के तिरुवल्लूर के स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाते हैं. स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि भगवान के ट्रांसफर ऑर्डर के बाद स्कूल में उनकी जगह नया टीचर आया और उसने 10 बजे स्कूल ज्वाइन कर लिया, लेकिन भगवान अपने दूसरे स्कूल में टाइम पर ज्वाइन नहीं कर पाएं, क्योंकि सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने उन्हें रोक लिया. हर बच्चे को भगवान के जाने का इतना दुःख था कि उनके आँखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे.

…फिर रुक ही गया तबादला

स्कूल के प्रिंसिपल ए. अरविंदन के मुताबिक स्कूल प्रशासन ने अपने अधिकारियों से भगवान के ट्रांसफर ऑर्डर को 10 दिनों के लिए रोकने को कहना पड़ा. अंग्रेजी टीचर भगवान ने कहा कि उन्हें टीचर कांउसलिंग प्रक्रिया के तहत ट्रांसफर कर दूसरे लोकेशन में भेजा गया है. उन्होंने कहा, ‘ये अनुभव मेरे लिए जिंदगी भर की सीख है. मुझे जाना होगा लेकिन इस अनुभव ने मेरे प्रोफेशन में और भी उम्मीदें जगाई हैं.