योगी के मंत्री ने सड़क बनाने के लिए खुद उठा लिया फावड़ा

एनटी न्यूज़ डेेस्क / वाराणसी

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने घर पर खुद परिवार के लोगों के साथ सड़क बनाने में जुटे हैं। मंत्री का कहना है कि शासन को कई बार बोला गया लेकिन किसी ने सड़क नहीं बनवाने की सुध नहीं ली। ओमप्रकाश राजभर के बेटे की शादी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के आने की संभावना है।

6 माह में भी नहीं बन पाई आधा किमी सड़क

मंत्री के छोटे बेटे ने मीडिया को दिये बयान में कहा कि 500 मीटर सड़क बनाने के लिए लगभग 6 माह पहले प्रस्ताव दिया था। 24 जून को मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद की शादी है, फिर भी विभाग द्वारा काम नहीं हो सका है।

हाईकोर्ट से अखिलेश को बड़ा झटका, बंगले…

गौरतलब है कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर वाराणसी के सिंधौरा गांव में शादी समारोह और भोज है, जिसमें कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद और विधायकों के आने की उम्मीद है।

लखनऊ में आयोेजित आम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा ‘योगी आम’

सड़क बनाने के लिए बेटों संग कस ली कमर

दोबारा हुई पूछताछ में रो पड़ा दाती

जब सरकार सड़क नहीं बनवा पाई तो खुद मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने दोनों बेटों अरविंद राजभर, अरुण राजभर के साथ फावड़ा उठाकर सड़क बनाने की कोशिश में जुट गए। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एक मंत्री का जब ये हाल है तो जनता सरकार से क्या उम्मीद कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः

घर लौट रही पॉलीटेक्निक छात्रा की निर्मम हत्या

गला रेतकर युवक की नृशंस हत्या, पेट में…

तिंदवारी विधायक ने मलिन बस्तियों में…

नोटबंदी कर अमित शाह और पीएम मोदी ने भरी…

संपादनः योगेश मिश्र

Advertisements