एनटी न्यूज डेस्क/श्रवण शर्मा/नई दिल्ली
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर की रैली में कथित तौर पर एक एंबुलेंस के फंसने से उसमें ले जाये जा रहे सात माह के मासूम की मौत हो गई।
तेज प्रताप यादव का आरोप: भाजपा और आरएसएस मेरी हत्या करवाना चाहती है!
I have video of his father where he stated it happened due to hospital's negligence.He was there for 12 hrs&didn't receive facilities,was later referred to civil hospital&then to Rohtak: A Tanwar,Congress on infant's death after ambulance allegedly got stuck in his rally #Haryana pic.twitter.com/llnFEtuaW6
— ANI (@ANI) August 23, 2018
केस दर्ज
खबरों के मुताबिक तंवर की रैली के कारण सड़क पर काफी भीड़ थी कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और एंबुलेंस इसी जाम में फंसी रह गई। धारा 304 ए और मोटर विकहल एक्ट 177 के तहत हुआ केस दर्ज हो गया है।
सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली
एसआइटी गठित
नवजात की मौत को लेकर परिजनों ने थाना कुंडली में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजीव देशवाल के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) गठित की गई है। फिलहाल परिजनों ने शिकायत में किसी का नाम नहीं लेते हुए रैली के कारण जाम लगने की बात कही है।
पत्रकारिता के पुरोधा कुलदीप नैयर का 94 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
शर्मनाक बयान
अशोक तंवर ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा है कि मासूम की मौत उनकी रैली के कारण नहीं हुई है। टाइम्स नाउ से बात करते हुए तंवर ने कहा कि हमारे लोग ट्रैफिक जाम को खुलवाने में मदद कर रहे थे तांकि एंबुलेंस को जाम से निकाला जा सके। तंवर ने कहा कि उनकी रैली के कारण ट्रैफिक जाम नहीं लगा था बल्कि यहां कई वर्षों से रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था जिस वजह से जाम लगा।
पत्नी की बॉडी फ्रिज में, एक बेटी की लाश अलमारी, दूसरी की सूटकेस, तीसरी की कमरे में मिली
एएनआई से बात करते हुए अशोक तंवर ने कहा, ‘जब हमारे लोगों को पता चला कि ट्रैफिक में ऐंबुलेंस फंसी है, तो उन्होंने सड़क तुरंत खाली कर दी। सरकार, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बच्चे के लिए कोई नर्स, डॉक्टर या उचित ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं था।
माँ का रो-रो कर बुरा हाल
बच्चे के ताऊ सीब ने बताया कि अगर समय रहते एंबुलेंस को निकाल दिया जाता तो उसके भाई जितेंद्र के मासूम बच्चे की जान बचने की संभावना ज्यादा थी। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। घटना के बाद से परिजनों का रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मां स्वीटी की हालत लगातार बिगड़ जाती है। परिजन व अन्य पहचान वाले लगातार उसे ढांढ़स बंधाने में लगे थे।
तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में बम धामाका, हुई मौत
अनिल विज, खेल एवं स्वास्थ्य मंत्री
अशोक तंवर व्यवहारिक नहीं हैं और उनको किसी की जान की परवाह नहीं है। एंबुलेंस में बीमार बच्चा होने के बाद भी उन्हें अस्पताल जाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। कांग्रेसियों को जनता के सुख-दुख से लेना-देना नहीं है।
रक्षाबंधन विशेषः एक बच्ची के कॉल ने कर दिया कप्तान साहब को भावुक
डा. आशोक तंवर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
नवजात को लेकर जा रही एंबुलेंस के साइकिल यात्रा यात्रा में फंसे होने का पता लगते ही कार्यकर्ताओं ने रास्ता दे दिया था।
खबर यह भी:
तेज प्रताप यादव का आरोप: भाजपा और आरएसएस मेरी हत्या करवाना चाहती है!
पत्रकारिता के पुरोधा कुलदीप नैयर का 94 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
हॉकी ऐतिहासिक जीत: भारत ने हांगकांग की टीम को 26-0 से रौंदा, टूटा 86 साल पुराना रिकॉर्ड
कालजयी अटल की अस्थि कलश यात्रा, 24 को गोमती 25 को काशी पहुंचेगा अस्थि कलश