Monday , 29 April 2024

रक्षाबंधन विशेषः एक बच्ची के कॉल ने कर दिया कप्तान साहब को भावुक

एनटी न्यूज़ / लखनऊ डेस्क / बबिता मिश्रा पाण्डेय 

पुलिस और आम जनमानस के बीच में संवादहीनता कि ख़बरें आम हो गई हैं. पुलिस की कार्यशैली पर हरदम सवाल उठते रहते हैं. लेकिन नोएडा से एक ऐसी खबर आई जो हर किसी को वाह-वाह करने को मजबूर कर रही है. वैसे नोएडा के एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा हर समय अपराधियों के सफाए को लेकर चर्चा में रहते हैं.

शातिर पकड़ा गया, जो करता था महिलाओं का शोषण

अबतक जरायम की दुनिया के नामी अपराधियों का एनकाउंटर कर भयमुक्त समाज बनाने को आतुर रहते हैं. दर्जनों अपहरण के मामले में सकुशल बरामदगी कर चुके हैं. हाल ही में एक मामले में बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें एक अपराधी अपने जाल में महिलाओं को फंसाता था. अबतक कई महिलायें उसके जाल में फस चुकी थीं. लेकिन अब वह गुनहगार जेल में है.

जब एक बच्ची ने कर दी राखी की पेशकश…

शायद उनके इसी कार्य को देखकर माएं और बहनें कायल होती जा रही हैं. इसी क्रम में एक सुमन नाम की बच्ची ने अजय पाल शर्मा को फोन लगा कर राखी भेजने की गुजारिश कर दी. डॉ अजय पाल शर्मा ने उस छोटी बहन की राखी को स्वीकार ही नहीं किया बल्कि राखी के इंतजार में उत्साहित भी हैं.

आईपीएस डॉ अजय पाल शर्मा

 

उस बच्ची के साथ की गई बातचीत को आईपीएस अजयपाल शर्मा ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है…..

आज शाम 6 बजे एक फ़ोन कॉल आयी. उस तरफ से एक मासूम सी आवाज़ आयी. उन्होंने पूछा कि उनको अजय पाल शर्मा के घर का पता चाहिए.

मैंने सोचा किसी को शायद कोई समस्या होगी जिस कारण से वो मिलना चाहते होंगे.

मैं पूछ बैठा कि बताएं कोई समस्या हो तो अभी प्रयास करता हूं.

उन्होंने कहा नहीं हमको सिर्फ अजय जी का पता चाहिए हमको राखी भेजनी है.

यह आवाज़ मैंने पहले कभी सुनी न थी तो आश्चर्य से पूछा कि आप कौन?

वो सुमन नाम की लड़की थी. सुमन जो मऊ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.

मैंने कहा कि अजय को राखी क्यों भेजना चाहते हो तो उन्होंने शायद मुझे पहचान लिया और पूछा कि क्या आप अजय जी ही बोल रहे हैं तो मैंने हां में उत्तर दिया.

इतना सुनते उस बच्ची ने बहुत मासूम सी खुशी जाहिर की.

मैंने पूछा कि वह मुझे कैसे जानती है तो उसने बताया कि अजय जी को व्हाट्सएप्प और गूगल पर देखा है वो हम सबकी रक्षा करते हैं.

शायद ये ही वो सम्मान था जिसके लिए इस सेवा में आने का निर्णय लिया था.

मैं आज तक मऊ जिले में नहीं गया लेकिन वहां मुझे एक बच्ची अपना भाई मान रही है और मुझ पर गर्व कर रही है तो इससे ज्यादा सार्थक मेरे लिए कुछ शायद नहीं हो सकता.

उसने कहा कि वो मुझे बिग बी बुलाएगी और उसी मासूमियत में बोली कि बिग बी अमिताभ बच्चन नहीं, बिग बी यानि बड़ा भाई.

धन्यवाद सुमन. भगवान तुन्हें सदैव खुशियां दे. मुझे तुम्हारी राखी का इंतज़ार रहेगा.

संपादनः योगेश मिश्र

ये भी पढ़ें-

इस ‘देव’ में है भाग्य बदलने की क्षमता

पुलिस के डर से नदी में कूदे जुआंरी, डूबने से एक की मौत

बाढ़ त्रासदी: केरल के लिए केंद्र के साथ ये राज्य भी हुए उदार

इमरान खान बने पाकिस्तान के नए “वज़ीर-ए-आज़म”

चाचा ने की माँ-बेटे हत्या,वजह जान हो जाएगे हैरान