तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में बम धामाका, हुई मौत

एनटी डेस्क न्यूज/श्रवण शर्मा

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में तृणमूल कांग्रेस के ऑफिस में गुरुवार को धमाका हो गया। इसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। धमाका तृणमूल के मकरामपुर स्थित जिला कार्यालय में हुआ।

सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली

धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग काफी टूट गई और मलबा सड़क तक फैल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतक और घायल लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ।

धमाके के बाद फैला मलबा

तेज प्रताप यादव का आरोप: भाजपा और आरएसएस मेरी हत्या करवाना चाहती है!

क्रूड बम से किया गया विस्फोट

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह विस्फोट क्रूड बम से किया गया था। इस विस्फोट में मारे गए लोगों की पहचान टीएमसी कार्यकर्ता के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष यहीं से विधायक हैं। यह इलाका नक्सल प्रभावित भी रहा है। पुल‍िस व‍िस्‍फोट की वजह तलाशने में जुट गई है।

क्रूड बम फाइल फोटो

खबर यह भी:

अगवा किए गए भाजपा नेता का मिला शव, एक साल में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या

हॉकी ऐतिहासिक जीत: भारत ने हांगकांग की टीम को 26-0 से रौंदा, टूटा 86 साल पुराना रिकॉर्ड

साहब! पत्नी की सेवा करनी पड़ती है, इसलिए ऑफिस आने में देर हो जाती है

अगवा किए गए भाजपा नेता का मिला शव, एक साल में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या

पत्नी की बॉडी फ्रिज में, एक बेटी की लाश अलमारी, दूसरी की सूटकेस, तीसरी की कमरे में मिली

 

Advertisements