Saturday , 27 April 2024

अगवा किए गए भाजपा नेता का मिला शव, एक साल में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या

 एनटी न्यूज डेस्क / श्रवण शर्मा /नई दिल्ली

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में बीजेपी के 26 साल के कार्यकर्ता शाबिर अहमद भट की हत्या कर दी गई है। उस समय वे श्रीनगर से पुलवामा जा रहे थे। बीजेपी के जिलाध्‍यक्ष शाबिर का आतंकवादियों ने मंगलवार रात अपहरण कर लिया था। बुधवार आधी रात (ढाई बजे) राख इलाके स्थित एक खेत में गोलियों से छलनी उनका शव मिला, शव जिले के लिट्टर गांव से बरामद किया गया है।

कश्मीर:बकरीद के दिन सेना की गाड़ी पर हुआ पथराव, देखें वीडियो

असलहे के बल पर नाबालिग से बलात्कार

भाजपा नेता की हत्या की यह तीसरी घटना है

शाबिर अहमद भट भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वो दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बोंगम के रहने वाले थे। बीते एक साल के दौरान दक्षिण कश्मीर में किसी भाजपा नेता की हत्या की यह तीसरी घटना है। इससे पहले पिछले साल भी घाटी में आतंकियों ने बीजेपी नेता गौहर हुसैन भट की गला रेत कर हत्या कर दी थी। वो दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बोंगम के रहने वाले थे. उनका शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ था।

 

शबीर अहमद

 

अल्ताफ ठाकुर ने की इस हत्या की निंदा

शाबिर अहमद भट श्रीनगर में किराए पर रहते थे और उन्हें सुरक्षा मिली हुई थी। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए इसके लिए आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है। ठाकुर ने कहा, ‘वे (भट) निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष और समर्पित नेता थे। वे अपनी परिवार के साथ ईद मनाने के लिए अपने घर गए थे लेकिन, रास्ते में आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया.’ बीते एक साल में यह तीसरी घटना है जब दक्षिण कश्मीर में किसी भाजपा नेता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने भट की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।

जानें: अटल के नाम के साथ जुड़े बिहारी का सच, क्यों कहते हैं कुछ लोग उन्हें कम्यूनिस्ट

भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शबीर अहमद भट की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने इसे आतंकियों की कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि कश्मीर में जारी हिंसा के दौर का जल्द अंत होगा।

देवरिया काण्ड के बीच नये डीएम साहब का ये काम आपका मन मोह लेगा !

खबरें यह भी:

संघर्ष विराम का उल्लंघन: भारतीय सेना ने मार गिराए पाक के दो जवान

मेजर आदित्य कुमार व राइफलमैन औरंगजेब समेत कई जवान हुए शौर्य पुरस्कार से सम्मानित

पत्नी की बॉडी फ्रिज में, एक बेटी की लाश अलमारी, दूसरी की सूटकेस, तीसरी की कमरे में मिली

नहीं रहे अटल जी, भारतीय राजनीति के एक युग का अंत

अमित शाह से तिरंगा गिरा जमीन पर वहीं बगल मेँ लहराता रहा पार्टी का भगवा झण्डा

फिल्म ‘मुल्क’ एक सच्चे हिन्दुस्तानी को ही पसंद आ सकती है : फिल्म रिव्यू