एनटी न्यूज / लखनऊ डेस्क
राजधानी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक रोज नए आयाम स्थापित कर रहा है. इसमें 13 तकनीकी व गैर तकनीकी ब्रांचों के पठन-पाठन होते हैं. हाल ही में नियोक्ता कंपनी ‘जनरल इलेक्ट्रिकल’ द्वारा नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों का कैंपस चयन हुआ है.
जनरल हुड्डा ने कांग्रेस में शामिल होने वाली खबर को नकारा
‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ कहने वालों के लिए यहां चिकन में छूट
11 छात्र चयनित
राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के प्रधानाचार्य जानबेग लोनी के कुशल मार्गदर्शन में संस्था नित नए आयाम छू रही है. हाल ही में ‘जनरल इलेक्ट्रिकल’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा करायी गयी. परीक्षा के बाद हुए इंटरव्यू में 11 छात्रों का चयन हुआ. इन छात्रों में 6 छात्र मेकैनिकल, 2 छात्र इलेक्ट्रिकल और 3 इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्रों का चयन हुआ.
ब्रेकिंगः जैश के दो आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार
चयनित छात्रों ने कहा…
स्मृति शेषः ‘नामवर सिंह’ जितना बड़ा नाम उतना बड़ा दिल
चयनित छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे. छात्रों ने कहा ‘प्रधानाचार्य जी के मार्गदर्शन में हमारे सभी व्याख्याता पूरी मेहनत से पढ़ाते हैं. अनुशासन के मामले में हमारे प्रधानाचार्य जी सख्त हैं, जिसका नतीजा है कि आज हमारा समय से सेलेक्शन हुआ है.’