सीबीएसई टॉपर रही छात्रा का 12 लोगों ने किया गैंगरेप

एनटी डेस्क न्यूज /श्रवण शर्मा/ हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी में गैंगरेप की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया गया है। इस मामले में 12 लोगों पर गैंगरेप का आरोप है।

अमित शाह से तिरंगा गिरा जमीन पर वहीं बगल मेँ लहराता रहा पार्टी का भगवा झण्डा

सीबीएसई टॉपर, राष्ट्रपति सम्मानित कर चुके हैं

पीड़िता कॉलेज में पढ़ती है और वह सीबीएसई टॉपर रह चुकी है। 19 साल की युपती को उसकी प्रतिभा के लिए राष्ट्रपति सम्मानित भी कर चुके हैं। पीड़ित लड़की के साथ करीब 12 युवकों ने पहले अपहरण कर और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप कर सभी आरोपी नशे की हालत में लड़की को छोड़कर फरार हो गए। लड़की 12वीं सीबीएसई की टॉपर बताई जा रही है। बेसुध हालत में बस अड्डे के पास फेंक दिया।

एस सी/एस टी एक्ट में संशोधन के विरोध में स्वर्णों का भारत बंद

बस अड्डे के पास बेसुध हालत में  फेंक दिया

करीब शाम 4 बजे के आसपास लड़कों ने युवती को बेसुध हालत में बस अड्डे के पास फेंक दिया और खुद फरार हो गए। इस घटना की सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि कथित आरोपियों में से एक ने ही फोन कर के पीड़िता के परिजनों को यह जानकारी दी कि आपकी बेटी यहां बेसुध पड़ी हुई है। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सरकारी राशन की तीन बड़ी खेपें पकड़ी गई, राशन माफियाओं ने दहशत

पुलिस नहीं कर रही कोई सुनवाई

पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि युवकों ने पहले युवती को नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया। इस मामले में 12 लोगों पर आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज़ नहीं की है।

लखनऊ: अब ‘अटल चौक’ में बदलेगा हजरतगंज चौराहा का नाम

मामला पुलिस के पास पहुंचने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। रेवाड़ी महिला पुलिस ने जीरो FIR दर्ज़ कर उसे कनीना (महेंद्रगढ़) थाने भेज दिया। कनीना थाने से भी पीड़ित परिजनों को यह कहकर वापस लौटा दिया कि यह मामला उनकी सीमा क्षेत्र से बाहर हुआ है। अब पीड़ित परिवार न्याय की दुहाई लगा रहा है।

खबरें यह भी:

हलाला के खिलाफ कोर्ट जाने वाली शबनम रानी पर एसिड अटैक: हालत नाजुक

हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकी को यू पी एटीएस ने किया गिरफ्तार

एनकाउंटर में मानवाधिकार की बात ठीक है, लेकिन पुलिस के दर्द को भी तो देखिए

एससी एसटी कानून हुए बदलाव को लेकर बलिया में प्रदर्शन

कांग्रेस-लेफ्ट का 10 को भारत बंद कर सरकार को घेरने की तैयारी

12 साल की बच्ची के परिश्रम से केरल पीड़ितों को मिले 25 लाख, बनी मिशाल

 

Advertisements