Sunday , 28 April 2024

एससी एसटी कानून हुए बदलाव को लेकर बलिया में प्रदर्शन

एनटी न्यूज़ अरविन्द कश्यप बलिया-

एससी एसटी क़ानून में किये गए बदलाव को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है बलिया कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

कलेक्टर परिसर का किया घेराव-

बलिया

sc-st ka virodh 01

देश की सभी पार्टियों द्वारा  दलित एक्ट में किये गए बदलाव को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है । बलिया के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।  पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना राय ने कहा की नया एक्ट सवर्णो के खिलाफ है जैसा दुरूपयोग कर सवर्णो से धनउगाही की जाएगी ! ऐसे में सरकार को इस एक्ट को वापस लेना ही होगा।

कार्यकर्ता बोले 2019 चुनाव मे लेंगे बदला-

बलिया

sc-st ka virodh 02-byte-usha rai

दलित एक्ट को लेकर पूरे देश में सवर्ण समाज आग बबूला है ऐसे में विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है की वो दलित एक्ट का विरोध नहीं करते पर नए एक्ट में जिस तरह प्राविधान बनाये गए है वो सही नहीं है ।कार्यकर्ताओं ने कहा की अगर मोदी सरकार एक्ट को वापस नहीं लेगी तो 2019  के चुनाव में भाजपा को जनता जरूर जबाब देगी ।

इन्हे भी पढ़ें-

योगी कैबिनेट बैठक :14 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

तेलंगाना मे बड़ी बस दुर्घटना,45 की मौत,कई घायल

खुशखबरी : आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सौगात, मानदेय बढ़ाया

योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावो को मिल सकती हैं मंजूरी