Saturday , 27 April 2024

100% टीकाकरण सुनिश्चित करें- मुख्य चिकित्सा अधिकारी: डॉ.नानक सरन

प्रयागराज : नियमित टीकाकरण कार्यक्रम क़ो 90% तक पहुंचाने हेतु स्वास्थ विभाग कार्य कर रही हैं जिसमें और तेजी लाने के लिए क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव ( चाई ) संस्था सरकार को नीति आयोग ब्लॉकों में सहयोग करेगी जिसके लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण क़ो सुधार लाने व लक्ष्य प्रप्ति बेहतर प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त डॉक्टर प्रभाकर राय निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नानक सरन एवं , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येन राय उपस्थित रहे | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने कहा कि सभी अधीक्षक टीकाकरण के लिए बेहतर कार्ययोजना बनायें और प्रत्येक माह खुद समीक्षा करें और संस्था प्रतिनिधि से भी सहयोग ले। जिससे शत प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा सके।

डॉ सतेंद्र राय ने कहा कि बी.सी.पी.एम आशाओ की बैठक मे ड्यू लिस्ट हेडकाउंट सर्वे एवं आर सी एच रजिस्टर पर चर्चा कर पूर्ण करें और छूटे बच्चो के परिवारों से सम्पर्क करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ तीरथ लाल ने कहा कि क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के जनपद में सहयोग के बाद निश्चित ही हमारे नियमित टीकाकरण सेवाओं के परिणाम बेहतर आएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पार्टनर संस्थाओ का साथ सहयोग भी अपेक्षित रहेगा। जिससे टीकाकरण सुधारा जा सके।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशफाक ने कहा कि कार्य तो होता हैं पर इसकी रिपोर्टिंग एच एम आई एस पोर्टल पर सही और समय से नहीं हो पाती हैं जिसके कारण ब्लॉक की खराब स्थिती मे हैं। जिसे सुधार की आवश्यकता हैं जिससे हम सब साथ मिलकर पूरा कर लक्ष्य को प्राप्त कर पूर्ण टीकाकरण करा सकेंगे |

क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि डॉ सौमेन्द्र बागची ने टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की उन्होने कहा कि सही टीकाकरण ही एक मात्र सहारा हैं जिससे बच्चो और माताओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है टीकाकरण में आनेवाली दिक्क़त जन जागरूकता से ही दूर की जा सकती है |

क्लस्टर लीड मनोज रावत ने बताया कि नीति आयोग द्वारा चयनित तीनो ब्लॉकों में चाई टीम के द्वारा ब्लॉक इमर्सन गतिविधि कर के ब्लॉक के अधिकारियों के साथ कार्य योजना बना कर टीकाकरण में पूर्ण प्रतिरक्षण कर के सुधार करने का कार्य करेंगे।।