Thursday , 16 May 2024

मथुरा : गोवर्धन अपना घर आश्रम ने बिछडे भाई को भाई से मिलाया ।

एनटी न्यूज / गोवर्धन / मनीष शर्मा

◆ गोवर्धन अपना घर आश्रम  ने बिछुडे भाई को भाई से मिलाया ।

◆ सात वर्ष पूर्व मानसिक विकृति के चलते अपना घर आश्रम ने भर्ती किया था युवक ।

गोवर्धन : सात वर्ष पूर्व  घर से निकले मानसिक विकृत युवक को अपना घर बंसीवट आश्रम गोवर्धन ने उपचार उपरांत स्वस्थ्य कर घरवालों से मिला दिया। इतने वर्ष वाद हुये मिलन से सभी भावुक हो गये।

फोटो : उपचार उपरांत स्वस्थ्य हुये संजय को उसके भाई से मिलाते अपना घर आश्रम पदाधिकारी

अपना घर गोवर्धन के पदाधिकारियो के अनुसार संजय उर्फ लाले की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण घर से निकल आये थे तथा 7 वर्ष पहले अपना घर आश्रम कोटा ने मानसिक अस्वस्थ होने के कारण आश्रम में भर्ती किया था।  कोटा से उन्हें . अपना घर आश्रम भरतपुर और उसके बाद भरतपुर से 1सितंवर 2017 को अपना घर बंसीवट आश्रम गोवर्धन में स्थानांतरण किया गया । मानसिक रूप से अस्वस्थ संजय प्रभु जी आश्रम में सेवा पाकर स्वस्थ होने लगे। अब वह लगभग पूर्ण स्वस्थ्य हो चुके है तो उन्होने अपने घर व परिजनो की जानकारी आश्रम पदाधिकारियो को दी। आश्रम टीम ने विकास गोगिया (अंबाला) के माध्यम से लाले प्रभु जी के परिजनो से संपर्क किया । शनिवार को लाले प्रभु जी  के भाई देवेंद्र पूरे परिवार के साथ अपना घर आश्रम गोवर्धन पहुच गये तथा पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपने बिछुडे भाई लाले उर्फ संजय से मिलकर भावुक हो उठे। आश्रम पर 1008 श्री गोपी कृष्ण दास महाराज, अपना घर के राष्ट्रीय संरक्षक वीरपाल सिंह, अपना घर भरतपुर के सचिव भूदेव शर्मा, राष्ट्रीय सचिव चंद्रशेखर गुप्ता, अपना घर गोवर्धन के अध्यक्ष बृज बिहारी शर्मा , सचिव केशव मुखिया व कार्यालय प्रभारी लोकेश पचौरी की मौजूदगी में बिछुडे परिजन अपने लाल से लिपट लिपट कर मिले व खुश हुये। संजय उर्फ लाले को उसके परिजनो इंदरगंज कॉलोनी रोशनी घर ग्वालियर मध्य प्रदेश को सुपुर्द किया गया। सचिव केशव मुखिया ने बताया अब तक अपना घर आश्रम गोवर्धन 46 प्रभु जनों को स्वस्थ्य कर परिवार वालों को सुपुर्द कर उनका पुनर्वास करा चुका है ।