Tuesday , 14 May 2024

 अनमोल एप्लीकेशन पर हुआ राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 

एनटी न्यूज़डेस्क/प्रयागराज 

प्रयागराज- वर्तमान में सभी क्षेत्रों में सारे कार्य ऑनलाइन होते जा रहे हैंI  इसी क्रम में भारत सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग में सभी ए.एन.एम. के कार्यों का ब्योरा अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पर दर्ज होगाI इसके लिए सभी ए.एन.एम.अनमोल एप्लीकेशन पर कार्य करेंगीI अनमोल एप्लीकेशन के सुचारू उपयोग के लिए बुधवार को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गयाI

बुधवार को अनमोल एप्लीकेशन पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गयाI इसमें उत्तर प्रदेश के 74 जिलों से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग कियाI प्रशिक्षण में जनपद से डी.पी.एम. विनोद कुमार सिंह, डी.सी.पी.एम. अशफ़ाक अहमद, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता अभिषेक, एच.एम.आई.एस. ऑपरेटर नीरज कुमार और समस्त बी.पी.एम. ने प्रतिभाग कियाI प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने स्वयं प्रतिभाग किया और सभी प्रतिभागियों को आगे की प्रक्रिया से अवगत करायाI

जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक ए.एन.एम. के कार्य का पूरा ब्योरा आर.सी.एच. रजिस्टर पर दर्ज होता थाI अप्रैल से यह कार्य ऑनलाइन एप्लीकेशन अनमोल पर किये जाने की योजना हैI जनपद उन्नाव में अनमोल एप्लीकेशन का लाइव क्रियान्वयन सफलता पूर्वक किया गया थाI इसके बाद राज्य स्तर पर शेष 74 जनपदों में अनमोल एप्लीकेशन को लागू किया जाना हैI इसके लिए मिशन निदेशक , उत्तर प्रदेश से आवश्यक निर्देश प्राप्त हो चुके हैंI

अनमोल एक राष्ट्रीय स्तर का एप्लीकेशन है जिसका मतलब है ए.एन.एम. ऑन लाइनI ए.एन.एम. अपने सारे कार्य और लक्षित दम्पत्ति, गर्भवती, धात्री, वी.एच.एन.डी., बच्चों आदि की जानकारी व रिकॉर्ड अनमोल एप्लीकेशन पर ऑनलाइन अपलोड करेंगीI इसके लिए उन्हें पहले ही टेबलेट दिया गया हैI  इस कार्य के लिए आर.सी.एच. पोर्टल पर जनपद की समस्त ए.एन.एम. की लाइन लिस्टिंग ए.एन.एम. के कैचमेंट एरिया सम्बंधित कॉमन मास्टर के अन्तर्गत सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र व ग्राम एवं ग्राम से सम्बंधित आशा की सूचना शत-प्रतिशत मैप की जा चुकी हैI

साथ ही ए.एन.एम से जुड़ी हर जानकारी पोर्टल पर अपलोड हो चुकी हैI उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी बी.पी.एम. ब्लॉक स्तर पर ए.एन.एम. को एप्लीकेशन के इस्तेमाल पर प्रशिक्षित करेंगेI इसके लिए मार्च तक अनमोल ट्रेनिंग एप्लीकेशन का प्रयोग होगाI इस वर्ष मार्च तक अभ्यास हो जाने के बाद अप्रैल से नये ऑनलाइन अनमोल एप्लीकेशन पर कार्य शुरू करने की योजना हैI

डी.पी.एम. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से सभी लाभार्थियों की  ड्यू लिस्ट बन जाएगी और एप्लीकेशन समय-समय पर जो कार्य करने होंगे उनपर जानकारी देता रहेगाI यह एप्लीकेशन उच्च जोखिम वाली महिलाओं पर केन्द्रित होगाI सभी कार्यों की ट्रैकिंग  ऑनलाइन हो जाएगी और रिकॉर्ड ऑनलाइन होने के कारण चिकित्सक व ए.एन.एम किसी भी केस के बारे में जानकारी देख पाएंगीI इसका सबसे बड़ा लाभ होगा कि यदि कोई महिला देश के किसी अन्य स्थान पर जाती है तो वहाँ के चिकित्सक महिला के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन देख कर तुरंत उपचार दे सकेंगेI