Sunday , 28 April 2024

 प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान हेतु मिला सम्मान

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर रवीन्द्र प्रताप सिंह को शिक्षक दिवस २०२१ के अवसर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में , विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।


शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2021 के अवसर पर प्रदान किये जाने वाले सम्मान हेतु उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विभिन्न जनपदों के शिक्षकों को चयन किया गया है। उक्त सम्मान के चयन का आधार उत्कृष्ट शिक्षण /शोध कार्यों के अतिरिक्त नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में योगदान , पाठ्यक्रम पुनर्संरचना में योगदान , ऑनलाइन शिक्षण में विशिष्ट योगदान , डिजिटल लाइब्रेरी हेतु इ कंटेंट विकास में विशिष्ट योगदान , वेबिनार के माध्यम से नयी शिक्षा नीति के सम्बन्ध में जागरूकता एवं शिक्षा में अभिनव प्रयोग आदि रहे हैं। प्रोफेसर रवीन्द्र प्रताप सिंह ने नयी शिक्षा नीति 2021 के दृष्टिगत बहुत से महत्त्वपूर्ण वक्तव्य दिये हैं और लेख लिखे हैं।


उन्हे पूर्व में शिक्षा में अभिनव प्रयोग हेतु प्रतिष्ठित शिक्षक श्री पुरस्कार 2015 भी मिल चुका है। उन्होंने अंग्रेजी शिक्षण हेतु फाइव फिंगर फार्मूला , मॉडल फॉर क्रिएटिव फुलफिलमेंट ऑफ़ टीचिंग , हाशिये पर अवस्थित लोगों के विकास हेतु थॉट -एक्शन रिऎलिजेशन मॉडल (TARE मॉडल), मॉडल फॉर टीचिंग रेमेडियल इंग्लिश , मॉडल फॉर टीचिंग कम्पेरेटिव लिटरेचर , कनेक्ट मॉडल (मॉडल प्रोपोजिंग सोशल आउटरीच ऑफ़ हायर एजुकेशन इंस्टिटूशन्स ) आदि सुझाये हैं।