Sunday , 19 May 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी सांसद और आज़म खान पर पलटवार

एनटी न्यूज़ डेस्क / हरदोई / आशीष सिंह 

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले व सपा नेता आज़म खान पर निशाना साधा।

फुले पर बरसे…

श्रम मंत्री ने बीजेपी सांसद के प्रदेश में आरजकता और लोकतंत्र के खतरे वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सावित्री जी को भविष्य के लिए कोई खतरा महसूस हो रहा है, इसीलिए ये सारे के सारे बयान पेशबन्दी में दिए जा रहे है, वो भाजपा के आशीर्वाद से ही वो सांसद बनी है, उनको इस बात को नही भूलना चाहिए, जब हमारा मुद्दा विकास का है तो हमें दाये-बायें झांकने की ज़रूरत नहीं है।

आज़म को दी पटखनी…

आज़म खान पर तंज कसते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी जी और योगी जी को आज़म खान से सबक लेने की ज़रूरत नहीं है, ये लोग स्वयं सबक सिखाने वाले लोग हैं, इसलिए आज़म खान को अपनी राय अपने पार्टी के लोगों को देने की आवश्यकता है. क्योंकि समाजवादी पार्टी का बंटाधार हो रहा है और आज वो अपनी डूबती हुई नैया बचने में भी असफल हो रहे हैं।