Sunday , 19 May 2024

देश में टीसीएस का सुपर सोमवार, कम्पनी ने गाड़े बुलंदियों के झंडे

एनटी न्यूज़ डेस्क / कारोबार / शिवम् बाजपेई

देश की सबसे बड़ी आईटी कम्पनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ) के लिए आज का दिन सुपर डुपर सोमवार हो गया, जब इस कम्पनी ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया . यह कम्पनी देश की ऐसी पहली कम्पनी बन गयी है जिसका मार्केट कैप 6.60 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

टीसीएस

टीसीएस का सुपर सोमवार…

सोमवार को कंपनी को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 8 हजार करोड़ रुपए की जरूरत थी. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में करीब 4% की तेजी रही और मार्केट कैप 6.62 लाख करोड़ पर पहुंच गई. दो कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर में 11% की तेजी देखी गई. इसके बाद कम्पनी देश की ऐसी पहली कम्पनी बन गयी.

**भारत की टॉप फाइव मार्केट कैप कंपनियां**

कंपनी

मार्केट कैप (रुपए)

  1. टीसीएस
    6.78 लाख करोड़
2. रिलायंस     5.92 लाख करोड़
3. एचडीएफसी बैंक    5.04 लाख करोड़
4. आईटीसी   3.36 लाख करोड़
5. इंफोसिस    2.57 लाख करोड़

 

टीसीएस का राज…

टीसीएस की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 6,904 करोड़ रुपए हुआ. कंपनी की आय बढ़कर 32,075 करोड़ रुपए हुई. कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का एलान किया. डॉलर में तेजी से फायदा: रुपए के मुकाबले डॉलर में लगातार तेजी से भी टीसीएस को फायदा मिला है.

टीसीएस के साथ ही बाकी आईटी कंपनियों के शेयरों को भी डॉलर की तेजी से मुनाफा हुआ है. टीसीएस टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. टाटा ग्रुप को होने वाले मुनाफे में 85 फीसदी हिस्सेदारी टीसीएस की रहती है.

विश्व में एप्पल का स्थान…

टाटा कंसल्टेंसी सर्विस 100 बिलियन डॉलर यानि 6.60 लाख करोड़ की मार्कैट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है लेकिन दुनिया की नंबर एक कंपनी एप्पल से काफी पीछे है. एप्पल का मार्केट कैप 49.9 लाख करोड़ रुपए है. वहीं गूगल की कंपनी एल्फाबेट 38.3 लाख करोड़ की मार्केट कैप के साथ दूसरे नंबर पर है.

**विश्व की टॉप 5 कंपनियों की मार्केट कैप**

कंपनी

मार्केट कैप (रुपए)

  1. एप्पल 
49.9 लाख करोड़
2. एल्फाबेट 38.3 लाख करोड़
3. माइक्रोसॉफ्ट 33.7 लाख करोड़
4. अमेजन 29 लाख करोड़
5. फेसबुक 27.2 लाख करोड़

 

राष्ट्रीय किसान मंच के इस अधिवेशन में किसानों की आवाज़ दबा ना सका प्रशासन