Monday , 29 April 2024

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रयागराज : तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में शनिवार को मण्डल स्तरीय GeM (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण जनपद के मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, सिफ्सा द्वारा किया गया है।

भारत सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के समस्त मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रम की इकाइयों में वस्तुओं व सेवाओं का ससमय एवं उचित दर से क्रय व पारदर्शिता बनाये रखने हेतु दिनांक 09 अगस्त 2016 को GeM पोर्टल के माध्यम से क्रय प्रणाली की शुरुआत की गई है। इस क्रम में मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय के संयुक्त निदेशक, चीफ फार्मासिस्ट, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक एवं मण्डलीय लेखा प्रबन्धक तथा प्रयागराज मण्डल के समस्त जनपदों के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत पदस्थ प्रोक्योरमेंट का कार्य देखने वाले अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्टोर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला लेखा प्रबन्धक एवं चीफ फार्मासिस्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

समस्याओं का निराकरण होगा आसान

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य GeM पोर्टल (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) के संचालन प्रबंधन, नये दिशानिर्देश से संबन्धित मुख्य मुद्दों को हैंड होल्डिंग के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाना है। उत्तर प्रदेश में उद्योग विभाग को भारत सरकार द्वारा जेम पोर्टल के फैसीलिटेशन एवं प्रशिक्षण हेतु नोडल एजेंसी बनाया गया है। इसी क्रम में राज्य प्रतिनिधि प्रवीण बाधवानी द्वारा प्रतिभागियों को हैंड्स आन प्रशिक्षण दिया गया तथा जनपदीय अधिकारियों को आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया।

GeM पोर्टल पर क्रय प्रक्रिया में यूपी का स्थान प्रथम

प्रशिक्षण की अध्यक्षता डॉ प्रभाकर राय, संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, द्वारा की गई। संयुक्त निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम के निर्देशन में पूर्ण प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। प्रवीण बाधवानी राज्य सलाहकार द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश GeM पोर्टल के माध्यम से क्रय प्रक्रिया करने में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है। बैठक में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण शैली को सराहा गया। मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक द्वारा प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान डा0 एम0के0सिंह, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रयागराज मण्डल, संजय श्रीवास्तव, राज्य स्तरीय सिफ्सा प्रतिनिधि, हरित सक्सेना, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक एनएचएमध् सिफ्सा, व कल्लोल पॉल, मण्डलीय लेखा प्रबन्धक एवं समस्त जनपदों के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्टोर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला लेखा प्रबन्धक एवं चीफ फार्मासिस्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रवीण बाधवानी, राज्य सलाहकार द्वारा भविष्य में भी GeM पोर्टल के संबंध में आ रही समस्याओं को दूरभाष एवं ईमेल पर वार्ता करने हेतु कहा गया।