Friday , 17 May 2024

वृन्दावन : काशीराम कॉलोनी सुविधाओं के अभाव में तोड़ रही दम

एनटी न्यूज / वृन्दावन / कन्हैया वर्मा

● काशीराम कॉलोनी सुविधाओं के अभाव में तोड़ रही दम ।

● क्षेत्रीय वाशिंदे दहशत के साये में जीने पर मजबुर।

वृन्दावन: तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती का ड्रीम प्रोजेक्ट काशीराम आवासीय कॉलोनी सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहा है। महज एक दशक में कॉलोनी की इमारते जर्जर हो चुकी है। क्षेत्रीय वाशिंदे डर के साये में जीने पर मजबूर है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सन 2008 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशीराम आवासीय योजना को हरी झंडी दिखाई थी। सूबे के लगभग हर जिले, शहर में योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो गयी।

आवंटन की प्रकिया के बाद सन 2013 में समाज के निचले तबके के 736 परिवारों ने 16 ब्लॉकों में बने फ्लैट्स में रहना शुरू भी कर दिया। पिछले एक दशक में जैसे जैसे सियासत बदलती रही। कॉलोनी के वाशिन्दों के हालात भी बदलते रहे। महज दस सालों में इमारत लगभग जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। देखने मे खण्डरनुमा लगने वाली इमारतों में रह रहे लोग आशा के सहारे जीवन यापन कर रहे है। खम्बो पर लटकती विद्युत केबल कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। कॉलोनी में बना पार्क रखरखाव के अभाव में बदतर हो गया है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नही है। जनप्रतिनिधि भी सिर्फ चुनाव के समय चेहरा चमकाने आते है। उनका कहना है कि जल्द हालात नही सुधरे तो कॉलोनी वासी आंदोलन को बाध्य होंगे।