Thursday , 16 May 2024

वृन्दावन : एनजीओ संचालक की मनमानी का शिकार युवती पहुंची थाने

एनटी न्यूज / वृन्दावन / कन्हैया वर्मा

● एनजीओ संचालक की मनमानी का शिकार युवती पहुंची थाने ।

● मेहनताना न देने का लगाया आरोप ।

वृन्दावन: एनजीओ संचालक की मनमानी का शिकार युवती अपने मेहनताने के लिये इधर उधर भटक रही है। अब युवती ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। ओमेक्स इटरनिटी हाउसिंग सोसायटी स्थित सूर्यांश एजुकेशन एन्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन में कार्यरत मनीषा पुत्री श्यामसुंदर ने बताया कि वह सूर्याश एनजीओ में कार्यरत थी। संस्था के सुरेश कौशिक ने उसकी एक महीने के वेतन का भुगतान नही किया है।

जब उसके पिता व चाचा उपेंद्र गोस्वामी उससे वेतन की बात करना गये तो सुरेश ने चाचा के नाम से उसे चेक दे दिया।लेकिन चेक भी बेलेंस न होने चेक बाउंस हो गया। जब उन्होंने सुरेश से शिकायत की जिससे गुस्साये सुरेश ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।इस पर युवती ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।