Saturday , 27 April 2024

प्रकृति ने बरपाया मासूम पर कहर

एनटी न्यूज़ /एटा/ आर बी द्विवेदी– मौत कब और  कैसे आ जाय ये किसी को नहीं पता है , ये हम नहीं कह रहे है यही सत्य है क्यों कि मौत कभी कह कर नहीं आती है।ऐसा ही एक मामला आज एटा में देखने को मिला है जहाँ एक कक्षा सात के छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक छात्र खेत पर अपने पिता को खाना देने जा रहा था तभी अचानक तड़तड़ाती हुई बिजली उसके उपर गिर गयी और छात्र  की मोके पर ही मौते बिलकते रहे

लेकिन परिजन फिर भी अपने लाडले को जिला अस्पताल लेकर आये कि शायद हमारा लाडला बच जाय लेकिन जिला अस्पताल  में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस करीब तीन घंटे तक अस्पताल नहीं पहुंची और परिजन अपने लाडले  को लेकर अस्पताल में

बिजली की चपेट मे बालक :पूरा मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के गाँव प्रतापपुरा की है जहाँ आज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से छात्र की मोत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक छात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा में पढ़ता था। आज जब वह अपने पिता खाना देने के लिए खेत पर जा रहा तभी अचानक तड़तड़ाती हुई बिजली उसके ऊपर गिर गयी। बिजली की आवाज सुनकर क्षेत में सनसनी फ़ैल गयी। और लोग घटना स्थल की और दौड़ने लगे।

घटना स्थल पर जाकर देखा तो मृतक श्याम पाल की मोके पर ही मौत हो चुकी थी लेकिन फिर भी मृतक के परिजन को लगा कि हमारा लाडला अभी बच सकता है तो वे आनन् फानन में जिला अस्पताल लेकर आये लेकिन वहाँ भी डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौत की सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सूचना के बाद भी पुलिस करीब तीन घंटे तक अस्पताल नहीं पहुंची और परिजन अपने लाडले  को लेकर अस्पताल में रोते बिलखते रहे।

इन्हे भी पढे

चाचा ने की माँ-बेटे हत्या,वजह जान हो जाएगे हैरान

मेरठ के सौरभ ने दिलाया भारत को शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड

कालजयी अटल की अस्थि कलश यात्रा, 24 को गोमती 25 को काशी पहुंचेगा अस्थि कलश