Wednesday , 15 May 2024

राममंदिर निर्माण :दुनिया का सबसे बड़ा जनसम्पर्क अभियान मकर संक्रांति से होगा शुरू- राय

न्यूज़ टैंक्स-डेस्क , लखनऊ

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण समाज के सहयोग से साकार होगा और मंदिर निर्माण से लोगों को स्वेच्छा से जुड़ने का अभियान आगामी मकर संक्रांति से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक पूरा होगा।यह बात विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai ) ने शुक्रवार को राजधानी में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि इस अभियान में चार लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे जिनकी 1 लाख से ज्यादा टोलियां होंगी और यह संपर्क अभियान ऑफलाइन नहीं होगा,यह डोर टू डोर और मैन टू मैन होगा।उन्होंने कहा कि इस अभियान में 12 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा जिसमें साधु-संत भी भाग लेंगे। श्री राय ने बताया यह दुनिया का सबसे बड़ा जनसम्पर्क अभियान होगा। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
3 वर्ष में मंदिर निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर के वास्तु का दायित्व अहमदाबाद के चंद्रकांत सोमपुरा को दिया गया है, जबकि ‘लार्सन एंड टुब्रो कंपनी’ को मंदिर निर्माण का कार्य दिया गया है और निर्माता कंपनी के सलाहकार के रूप में ट्रस्ट ने ‘टाटा कंसल्टेंट इंजीनियर्स’ को चुना है।