Monday , 13 May 2024

ब्राह्मण महासभा ने दिया ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में कार्यवाही को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

न्यूज़ टैंक्स | मुजफ्फरनगर
रिपोर्टर: विशाल प्रजापति

जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी प्रांगण में आज ब्राह्मण महासभा द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। जिसमें ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 से हो रही ब्राहमणों की हत्याओं का सिलसिला चला आ रहा है।

वर्ष 2017 में जनता के भारी मत एवं समर्थन में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सत्तारूढ हुई । उन्होंने शपथ लेते ही समानता के आधार पर प्रदेश में कार्य करने की घोषणा की, जिसका अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभा उत्तर प्रदेश ने सहर्ष स्वागत किया, लेकिन महासभा वर्ष 2017 से अब तक निरन्तर ब्राहमणों की हत्याओं के विषय में अत्याधिक चिन्तित है ।

प्रदेश में वर्ष 2017 से अब तक लगभग 170 ब्राहमणों की हत्यायें , एकल एवं सामूहिक रूप से हुई जैसे रायबरेली, अलीगढ, झांसी,.एटा, प्रयागराज, गाजियाबाद आदि जनपद इसके उदाहरण है । ब्राहमणों की हत्याओं के कारण वर्तमान सरकार में ब्राहमणों की सुरक्षा एवं सम्मान खतरे में है । ब्राहमण समाज का महासभा के प्रति भी दिन प्रतिदिन आकोश बढ़ता जा रहा है जिससे ब्राहमण समाज को जवाब देना मुश्किल हो गया है ।

उन्होंने सरकार से मांग की कि ब्राहमणों की हत्याओं की जांच किसी ईमानदार एवं निष्पक्ष एजेंसी से कराकर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही निश्चित करने की कृपा करें तथा ब्राहमणों की सुरक्षा की व्यवस्था करें । पीडित परिवारों को आर्थिक सहायता सुनिश्चित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे ब्राहमण समाज का विश्वास सरकार के प्रति बना रहे अन्यथा की स्थिति में ब्राहमण समाज को आन्दोलन करने के लिये बाध्य होना पडेगा ज्ञापन देने वालो में ब्राह्मण महासभा के काफी लोग मौजूद रहे।