CBSE: प्रश्नपत्र में होगा बड़ा फेर बदल, रट्टा मार कर कोई नहीं होगा अब पास

एनटी न्यूज डेस्क/श्रवण शर्मा/ नई दिल्ली

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) 2020 से 10वीं और 12वीं क्लास के प्रश्नपत्र में बड़ा फेरबदल करने जा रहा है जिसमें वोकेशनल सब्जेक्ट के टेस्ट पैटर्न और रिजल्ट घोषित करने की प्रकिया पर भी फैसला लिया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने विद्युत विभाग से की संविदाकर्मियों की छुट्टी

अधिकारियों ने मुताबिक़ नए एग्जाम का पैटर्न छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमता को टेस्ट करेगा। इससे विषयों को रटने की प्रवृति पर भी लगाम लगेगी।

विश्लेषणात्मक क्षमता वाले प्रश्न

सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा कि नए एग्जाम का पैटर्न छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमता को टेस्ट करेगा। इससे विषयों को रटने की प्रोसेस पर भी लगाम लगेगी। नाम न बताने की शर्त पर मानव संसाधन मंत्रालय के एकअधिकारी ने कहा, ‘बदले हुए क्वेस्चन पेपर प्रॉब्लम सॉल्विंग मोड के होंगे। 1 से 5 मार्क्स के छोटे प्रश्न ज़्यादा होंगे।

मेरठ के सौरभ ने दिलाया भारत को शूटिंग स्पर्धा में गोल्ड

रट्टा पर लगेगी पाबंदी

ज़्यादा फोकस इस बात पर होगा कि छात्रों की लर्निंग प्रॉसेस और उनकी सोचने की क्षमता का आकलन किया जा सके ताकि उनका मानसिक विकास सही स्तर पर हो। कोशिश रहेगी कि छात्रों को रटकर ज़्यादा नंबर लाने की प्रक्रिया पर पाबंदी लगे।’

कश्मीर:बकरीद के दिन सेना की गाड़ी पर हुआ पथराव, देखें वीडियो

मंत्रालय

इस सिलसिले में सीबीएसई ने नई गाइडलाइन्स मंत्रालय को सौंप दी हैं, जिसके मुताबिक स्कूलों के अफिलिएशन और नवीनीकरण के दौरान फोकस संस्थानों की अकैडमिक गुणवत्ता पर होगा। स्कूलों में बुनियादी ढांचे के निरीक्षण के लिए, बोर्ड मान्यता प्राप्त अधिकारियों की रिपोर्ट पर निर्भर रहेगा।

रक्षाबंधन विशेषः एक बच्ची के कॉल ने कर दिया कप्तान साहब को भावुक

क्या है नया प्लान

1. क्वेश्चन पेपर स्टूडेंट्स की विश्लेषणात्मक क्षमताओं को जांचने के लिहाज से बनाया जाएगा.
2. स्टूडेंट्स की क्रिटिकल थिंकिंग अबिलिटी को टेस्ट करने पर ज़्यादा फोकस रहेगा
3. क्वेश्चन पेपर ज्यादा प्रॉब्लम सॉलविंग होंगे. शॉर्ट आंसर टाइप क्वेशन जो कि 1 से 5 अंक के होते थे उन्हें बढ़ाया जाएगा.
4. वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा फरवरी में कराई जाएगी और नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा मार्च में होगी.
5. पेपर के मूल्यांकन के लिए ज़्यादा समय मिलेगा और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी करेगा.

 

खबरें यह भी::

उन्नाव गैंगरेप कांड: सीबीआई गवाह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

एशियन गेम्स: अब तक भारत ने हासिल किए 6 स्वर्ण पदक

आरएसएफ: सत्ता के खौफ में जर्जर हो रही भारतीय मीडिया की स्थिति चिंताजनक

देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के लिए ‘लेमन’ कंपनी करेगी ये बड़ा काम

पत्रकारिता के पुरोधा कुलदीप नैयर का 94 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Advertisements