Tuesday , 30 April 2024

उन्नाव गैंगरेप कांड: सीबीआई गवाह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

एनटी डेस्क न्यूज/श्रवण शर्मा /लखनऊ

दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े प्रकरण में पीड़िता के पिता की हत्या में सीबीआई के मुख्य गवाह की रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई है। पुलिस और सीबीआई को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।

एशियन गेम्स: अब तक भारत ने हासिल किए 6 स्वर्ण पदक

मामला

बता दें कि नाबालिग संग रेप के मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कथित तौर पर आरोपी हैं, उनपर आरोप है नाबालिग के साथ सेंगर ने रेप किया था। यूनुस सीबीआई के उस मामले में एक गवाह था जो विधायक अतुल सिंह सेंगर के भाई और चार अन्य द्वारा बलात्कार पीड़िता के पिता की बुरी तरह पिटाई करने से जुड़ा है। इस पिटाई की वजह से पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी।

आरएसएफ: सत्ता के खौफ में जर्जर हो रही भारतीय मीडिया की स्थिति चिंताजनक

पुलिस

पूरे मामले में सफीपुर के सीओ विवेक रन्जन राय का कहना है कि यूनुस कई वर्षों से लीवर की बीमारी से पीड़ित था। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में यूनुस की मौत के सम्बन्ध में लगाये गये आरोपों की जांच गहनता से की जा रही है। फिलहाल पुलिस डॉक्टरों के कागजात के आधार पर प्रथम दृष्टया बीमारी से हुई मौत की पुष्टि की है।

तेज प्रताप यादव का आरोप: भाजपा और आरएसएस मेरी हत्या करवाना चाहती है!

परिजन

दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में माखी गांव निवासी यूनुस नाम के परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार को सीबीआई ने प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मुख्य गवाह बनाया था।  पीड़िता के चाचा ने बताया कि बीते शनिवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने बिना किसी को कोई जानकारी दिए उसके शव को दफना दिया।

पत्नी की बॉडी फ्रिज में, एक बेटी की लाश अलमारी, दूसरी की सूटकेस, तीसरी की कमरे में मिली

राहुल गांधी

सीबीआई के इस गवाह की संदिग्ध मौत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसी साजिश के होने की आशंका जताई है। इस मौत के बाद राहुल गांधी ने तल्ख टिप्पणी की है।

कालजयी अटल की अस्थि कलश यात्रा, 24 को गोमती 25 को काशी पहुंचेगा अस्थि कलश

खबरें यह भी::

भूल कर भी न करें भगवान शिव की इस तरह से पूजा वरना हो जायेगा अनिष्ट

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए, आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए: अटल की कालजयी रचनाएँ व भाषण

बुनियादी सुविधाएं देने में सरकार हुई नाकाम इसलिए भीख मांगना अब जुर्म नहीं : दिल्ली हाईकोर्ट

केजरीवाल, सिसोदिया सहित 13 आप विधायक नामज़द: 1300 पेज का आरोपपत्र दाखिल

देवरिया बालिका गृह कांड की सख्ती से हो CBI जांच: योगी आदित्यनाथ