Monday , 29 April 2024

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए, आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए: अटल की कालजयी रचनाएँ व भाषण

एनटी न्यूज डेस्क/श्रवण शर्मा/नईदिल्ली 

आज पूरा देश अटल बिहारी वाजपेयी के अच्छे स्वास्थ की कामना कर रहा है। वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में नाजुक स्थिति से गुजर रहे हैं। विपक्ष व पक्ष दलों के सभी नेता मंत्री उनका हाल जानने को अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं। वही देश की जनता उनकी सेहत के लिए दुआएं मांग रही है। आइये जानते हैं अटल जी के जीवन से जुड़े उनके कहे अनकहे वो भाषण या रचनाएँ जो आज कालजयी हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, दुआओं व मुलाक़ात की लगी कतार

मेजर आदित्य कुमार व राइफलमैन औरंगजेब समेत कई जवान हुए शौर्य पुरस्कार से सम्मानित

अटल जी के विकास और आज के विकास एजेंडे में अंतर

1990 के अंतिम वर्षो और नई शताब्दी के शुरुआती वर्षो में जब अटलजी ने देश के नेतृत्व किया तो विकास और सुशासन को राजनीतिकी न सिर्फ एजेंडा बनाया बल्कि एक ऐसा मापदंड तय कर दिया जिससे अब हर राजनेता को होकर गुजरना ही पड़ता है। देश में एक नए राजनीतिक वातावरण का निर्माण हुआ।

जो नेता अब तक सिर्फ जाति, धर्म और क्षेत्र की राजनीति कर रहे थे उन्होंने भी विकास को अपने एजेंडे में शामिल किया। अटलजी की ही देन है कि लोग आज सुशासन और विकास को बड़ा मुद्दा मानकर वोट कर रहे हैं।

अमित शाह से तिरंगा गिरा जमीन पर वहीं बगल मेँ लहराता रहा पार्टी का भगवा झण्डा

हेमराज की पत्नी की याचिका मंजूर, तलवार दंपत्ति पर फिर से शरू होगी जांच:आरुषि हत्याकांड

दामन पर कभी एक दाग नहीं लगा

अटल जी विपक्षी दलों से हमेशा यह बात कहते कि देश में स्वस्थ लोकतंत्र का व्यवस्था बनीं रहनी चाहिए। देश की पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी लेकिन देश रहना चाहिए। 31 मई 1996 को ससंद में अपनी सरकार के विश्वास मत के दौरान उन्होंने जो भाषण दिया था. वह कालजयी रचना बन गया। सियासत की काली कोठरी में पांच दशक बिताने के बाद भी उनके दामन पर कभी एक दाग नहीं लगा।

या तो मैं लहराते तिरंगे के पीछे आऊंगा या तिरंगे में लिपटा हुआ आऊंगा’ “विक्रम बत्रा”

दिल्ली हुई शर्मसार : दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची का इलेक्ट्रीशियन ने किया बलात्कार

अटल बिहारी वाजपेयी

“जब जब कभी आवश्यकता पड़ी, संकटों के निराकण में हमने उस समय की सरकार की मदद की है, उस समय के प्रधानमंत्री नरसिंह राव जी ने मुझे विरोधी दल के रूप में जिनेवा भेजा था. पाकिस्तानी मुझे देखकर चकित रह गए थे? वो सोच रहे थे ये कहां से आ गया? क्योंकि उनके यहां विरोधी दल का नेता राष्ट्रीय कार्य में सहयोग देने के लिए तैयार नहीं होता. वह हर जगह अपनी सरकार को गिराने के काम में लगा रहता है, यह हमारी प्रकृति नहीं है, यह हमारी परंपरा नहीं है. मैं चाहता हूं यह परंपरा बनी रहे, यह प्रकृति बनी रहे, सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगा-बिगड़ेंगी पर यह देश रहना चाहिए…इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए”…. अटल बिहारी बाजपाई

इस मन्त्र का उच्चारण करने वालों पर शिव की बनी रहेगी कृपा, होंगे सारे दुःख दूर

अटल जी के कुछ ऐतिहासिक भाषण

”कई बार यह सुनने में आता है कि वाजपेयी तो अच्छा लेकिन पार्टी खराब….अच्छा तो इस अच्छे बाजपेयी का आप क्या करने का इरादा रखते हैं?

”आज प्रधानमंत्री हूं, थोड़ी देर बाद नहीं रहूंगा, प्रधानमंत्री बनते समय कोई मेरा हृदय आनंद से उछलने लगा ऐसा नहीं हुआ, और ऐसा नहीं है कि सब कुछ छोड़छाड़ के जब चला जाऊंगा तो मुझे कोई दुख होगा….”

”मैं 40 साल से इस सदन का सदस्य हूं, सदस्यों ने मेरा व्यवहार देखा, मेरा आचरण देखा, लेकिन पार्टी तोड़कर सत्ता के लिए नया गठबंधन करके अगर सत्ता हाथ में आती है तो मैं ऐसी सत्ता को चीमटे से भी छूना पसंद नहीं करूंगा.”

”हमारे प्रयासों के पीछे 40 सालों की साधना है, यह कोई आकस्मिक जनादेश नहीं है, कोई चमत्कार नहीं हुआ है, हमने मेहनत की है, हम लोगों के बीच गए हैं, हमने संघर्ष किया है, यह पार्टी 365 दिन चलने वाली पार्टी है. यह कोई चुनाव में कुकरमुत्ते की तरह खड़ी होने वाली पार्टी नहीं है. ”

राजनीति में जो कुछ हो पारदर्शी हो, दल अगर साथ आते हैं, तो कार्यक्रम के आधार पर आए हिस्सा बांट के आधार पर नहीं….बैंकों में लाखों रुपये जमा किए जाएं इसके लेकर नहीं

भारत में विरोधी दल भी सत्ता पक्ष का साथ देते हैं।  । यह वक्तव्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में दिया था। वाजपेयी ने कहा कि पाकिस्तान वाले भी दंग रह गए जब जेनेवा में देश का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया जबकि वे विरोधी दल के नेता थे। क्योंकि पाकिस्तान में विपक्ष तो सरकारों को गिराने के षड्यंत्र में ही लगा रहता है। इसके इतर भारत में विपक्ष देशहित में मसलों में सरकार का साथ देता है।

”शीश नहीं झुकेगा”

एक नहीं, दो नहीं, करो बीसों समझौते

पर स्वतंत्र भारत का मस्तक नहीं झुकेगा

अगणित बलिदानों से अर्जित यह स्वतंत्रता

त्याग, तेज, तप, बल से ‍रक्षित यह स्वतंत्रता

प्राणों से भी प्रियतर यह स्वतंत्रता..

इसे मिटाने की ‍साजिश करने वालों से

कह दो चिनगारी का खेल बुरा होता है

औरों के घर आग लगाने का जो सपना

वह अपने ही घर में सदा खरा होता है.

ठन गई! मौत से ठन गई!

जूझने का मेरा इरादा न था, मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई, यूं लगा जिंदगी से बड़ी हो गई.

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं.

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?

तू दबे पांव, चोरी-छिपे से न आ, सामने वार कर फिर मुझे आजमा.

मौत से बेखबर, जिंदगी का सफ़र, शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर.

बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं, दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं.

प्यार इतना परायों से मुझको मिला, न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला.

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए, आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए.

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है, नाव भंवरों की बांहों में मेहमान है.

पार पाने का क़ायम मगर हौसला, देख तेवर तूफ़ां का, तेवरी तन गई.

मौत से ठन गई.

 

खबरें यह भी:

अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, दुआओं व मुलाक़ात की लगी कतार

मेजर आदित्य कुमार व राइफलमैन औरंगजेब समेत कई जवान हुए शौर्य पुरस्कार से सम्मानित

संघर्ष विराम का उल्लंघन: भारतीय सेना ने मार गिराए पाक के दो जवान

करूणानिधि एक कालजयी व्यक्तित्व का जीवन व निधन के बाद समाधि के विवाद को लेकर पूरा सच

आज है सावन की शिवरात्रि, जानिए शिव को प्रशन्न करने के उपाय व पूजा का सही मुहूर्त

‘नमामि गंगे’ के लिए कितना पैसा जारी हुआ, कितना काम हुआ? सब जानिए