Thursday , 16 May 2024

सभी त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से मनाएं : जिलाधिकारी

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ


उत्तर प्रदेश : प्रयागराज जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण को रोकने के लिए वर्तमान में सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई मोहर्रम की बैठक में कहा कि जो भी त्यौहार मनाये जा रहे है, चाहे किसी भी धर्म से जुड़े है, बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से घर पर ही मनाये जायें। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देश है कि कोई भी जुलूस या मेला आदि का आयोजन नहीं किया जायेगा और न ही सामूहिक कार्यक्रम ही किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ईद, बकरीद आदि त्यौहारों पर आप सभी के द्वारा प्रशासन का जो सहयोग दिया गया है, उसके लिए धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि जो भी हमारी परम्परा रही हैं, वे इस वातावरण में सही नहीं बैठ रही है। हम सब को आज ज्यादा सर्तकता और सावधानी बरतने की जरूरत है।

हम लोगो को समझना होगा कि कोविड-19 से कैसे उबरना है, उसपर ज्यादा ध्यान देना होगा।
जिलाधिकारी ने सभी धर्मगुरूओं से कहा कि जिम्मेदारी के साथ कोरोना काल के सभी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए त्यौहारों को शांतिपूर्ण से ही मनाएं