Wednesday , 1 May 2024

जन समुदाय को जागरूक करने के लिए हर दिन अलग गतिविधि

कौशाम्बी: जन समुदाय की भागीदारी एवं कार्यक्रम से उनका जुड़ाव किया जा रहा है कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित ना रहे मातृ वंदना सप्ताह को बड़े उत्साह के साथ जिले भर में मनाया जा रहा है।


जिला नोडल अधिकारी एसएन यादव ने कहा कि सप्ताह के अंतर्गत आज चौथे दिन इस समुदाय में स्टेकहोल्डर एवं लाभार्थियों के साथ बैठक कर समस्याओं और उपलब्धि के बारे में चर्चा की गई जिसमें ब्लॉक स्तरीय वीसीपीएम आशा एवं एएनएम ने ने प्रतिभाग किया बैठक का उद्देश्य मातृ वंदना योजना तथा मातृशक्ति से जुड़ी बातों पर चर्चा एवं शिशु एवं मातृ के स्वास्थ से जुड़ी शंकाओं पर चर्चा की गई |

जिला कार्यक्रम समन्वयक विष्णु गुप्ता ने बताया कि सप्ताह भर योजना से जुड़े सभी तथ्यों पर प्रकाश डालकर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है पात्र लाभार्थी का का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें योजना से जोड़ा जा रहा है ऐसे लाभार्थी जिनका प्रथम एवं द्वितीय किस्त नहीं आई है उनके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा कर पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है जिससे उनकी बकाया धनराशि उन तक पहुंच सके उन्होंने बताया की आशा घर घर जाकर ऐसे लाभार्थियों को योजना से जोड़ रही है जिनका इस योजना से लाभ मिलना है इसी के अंतर्गत आज जनपद के सभी ब्लॉकों में स्टेकहोल्डर ने गांव स्तर की बैठक की जिसमें योजना के उपलब्धि के बारे में भी बताया गया | उन्होंने बताया की सप्ताह के अंतर्गत 511 पात्र का नया पंजीकरण किया गया हैं एवं 457 का द्वितीय एवं 509 का तृतीय किश्त के लिए पंजीकरण किया गया हैं |

जिला कार्यक्रम सहायक वैभव कुमार सिंह ने बताया कि हर स्तर पर कार्यक्रम कर लोगों तक पहुँच बनायीं जा रही हैं जिससे सभी को योजना के लाभ के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी लेने के लिए आगे आयें |