Tuesday , 21 May 2024

फीस माफी के लिए हिन्दू युवा वाहिनी भारत ने सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

 

लखनऊ। निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी भारत भी छात्र हित विद्यार्थियों के साथ आया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला व प्रदेश अध्यक्ष दीपक पण्डित के निर्देशन पर लखनऊ जिलाध्यक्ष अमन सिंह चौहान अपने पदाधिकारियों के साथ स्कूलों में कोविड 19 के दौरान मनमाने ढंग से फीस वसूली के चलते फीस माफी को लेकर लखनऊ मोहनलालगंज विधानसभा विधायक अमरीश पुष्कर को दिया ज्ञापन। अमन सिंह चौहान ने बताया कि, कोरोना काल के चलते हर वर्ग प्रभावित है, लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, लेकिन निजी स्कूल मनमानी पर उतर आए हैं।

विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला के निर्देशन पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक पंडित की अगुवाई में पदाधिकारियों ने तहसील में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया कि करोना काल में अधिकांश परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं और वर्तमान समय में सभी विद्यालय महीनों से बंद पड़े हैं बावजूद इसके निजी विद्यालयों द्वारा फीस वसूली की मांग की जा रही है जिससे अभिभावक आहत हो रहे हैं। संगठन ने मांग की है कि निजी विद्यालय द्वारा मांगे जा रहे । इस दौरान जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान, जिला संयोजक रूपेश सिंह व जिला प्रभारी सुजीत यादव समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।