Tuesday , 14 May 2024

आजमगढ़ में हुआ विस्फोट, 6 लोगों की मौत

एनटी न्यूज़ डेस्क / आजमगढ़ / योगेश मिश्र

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कोटवा के चकबंगाली पुरवा में सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई और सिलेंडर फट गया। घटना दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जब यह हादसा हुआ, तब एक कमरे 8 महिलाएं भंडारे के लिए खाना बना रही थीं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 6 महिलाओं की मौत हो गई है। 

मौत का कारण बना धुआं…

कोटवा गांव में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। आग को बढ़ते देख घर में मौजूद लोगों ने बगल के कमरे में छिप जान बचाने की कोशिश की। आग के कारण कमरे में धुआं भर गया। इसी धुएं के कारण चार महिलाओं सहित कुल आठ लोग बेहोश हो गए। लोगों ने काफी मशक्कत कर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  यहां डॉक्टरो ने 6 महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवती और अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में कोहराम मच हुआ है।

गर्मी के मौसम में त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए टिप्स

वेश्यावृत्ति के मुद्दे को लेकर सब मौन क्यों हैं ?

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ दिखा मथुरा पुलिस का मानवीय रूप, कमाया पुण्य