Sunday , 19 May 2024

मोदी लहर : कर्नाटक के सीएम बने बीएस येदियुरप्पा, शपथ ग्रहण समारोह में ‘मोदी-मोदी’ के नारे

एनटी न्यूज़ डेस्क / कर्नाटक / शिवम् बाजपेई

कर्नाटक में चल रही सियासी उतार चढ़ाव के बाद आज बीजेपी की सरकार बन गयी. बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने आज सीएम पद की शपथ ले ली है. हालाँकि इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह नहीं पहुँच पाए.

येदियुरप्पा

मोदी के नारों से गूंजा समारोह स्थल…

प्रदेश के राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को सीएम पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने लोगों को हाथ दिखाकर उनका अभिवादन किया. बता दें कि येदियुरप्पा तीसरी बार कर्नाटक के सीएम बने हैं. येदिय़ुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे. इतना ही नहीं जैसे ही येदियुरप्पा शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत भी मोदी-मोदी के नारे से किया.

कर्नाटक के सीएम का भक्ति-भाव…

येदियुरप्पा

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले येदियुरप्पा मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. बता दें कि इससे पहले मतदान के दिन भी येदियुरप्पा ने मंदिर में पहले पूजा की थी और फिर पोलिंग बूथ पहुंचे थे.

बहुमत साबित करना होगा चुनौती…

कर्नाटक के राज्यपाल ने देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को आमंत्रण दें संविधान के नियमों का सम्मान करते हुए कहा था कि बीजेपी को अपना बहुमत साबित करना होगा. यह बहुमत कोर्ट में साबित करना होगा.

बीजेपी का विजयी रथ जारी, कर्नाटक में बनी सरकार, मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे येदियुरप्पा

इसके चलते  देर रात तक सुनवाई करने के बाद खंडपीठ ने एक अहम बात कही है कि शुक्रवार(18 मई) को अदालत इस मामले में पर दोबारा सुनवाई करेगी और दोनों ही पक्षों के समर्थन करने वाले विधायकों की सूची सौंपनी होगी. कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से कहा कि वे बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस के समर्थकों की वह लिस्ट कोर्ट में जमा करवाएं जो उन्होंने राज्यपाल को सौंपी हैं.

कांग्रेस का गुस्सा पहुंची कोर्ट…

एक तरफ बीजेपी के सीएम उम्मीदवार शपथ ली है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का रुख किया है और तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया है.

देर रात सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई

कांग्रेस की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एके सीकरी, अशोक भूषण और एसए बोडबे की खंडपीठ ने आधी रात के बाद पौने दो बजे कांग्रेस-जेडीएस की याचिका पर सुनवाई शुरू की और सुबह पांच बजे यह फैसला सुना दिया कि वहर राज्यीपाल के संवैधानिक अधिकारों में दखल नहीं दे सकती, इसलिए येदियुरप्पाल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक आज ही शपथ लेंगे. याचिकाकर्ता कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने अर्जी दी थी कि शाम तक इस शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया जाए, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

सीटों का आकंडा..

राज्य में 12 मई को 222 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए चुनाव में बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 78 व जेडीएस को अपनी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ 38 सीटों पर जीत हासिल हुई है. ऐसे में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति है.

एक्सलुसिव वीडियो : वाराणसी के बाद गाजियाबाद में असमान से बरस सकती है मौत !